Sunday , 7 July 2024

जिले भर से पुलिस ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शांति भंग करने के 12 आरोपी गिरफ्तारः-

गणपत सिंह हैड कांस्टेबल थाना खण्डार ने मनराज पुत्र सीताराम निवासी कुस्तला थाना रवांजना डूंगर, बन्टी पुत्र सुरेश निवासी कुस्तला थाना रवांजना डूंगर, लालसिंह पुत्र मोतीलाल निवासी गंगानगर थाना खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार धनराज सहायक उप निरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने सुमित गजराना पुत्र लक्ष्मीनारायण गजराना निवासी गाधी कॉलोनी गंगापुर सिटी, विजय गजराना पुत्र लक्ष्मीनारायण गजराना निवासी गांधी कॉलोनी गंगापुर सिटी, रामफूल पुत्र स्व. लालाराम निवासी नयापुरा महुकलां थाना गंगापुर, हुकमसिंह पुत्र रामफूल निवासी नयापुरा महुकलां थाना गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार सलीमुदीन हैड कांस्टेबल थाना चौथ का बरवाड़ा ने बृजसुन्दर पुत्र स्व. प्रहलाद निवासी चौथ का बरवाड़ा, रामकिशन पुत्र गंगालाल निवासी एकड़ा थाना चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार प्रेमप्रकाश हैड कांस्टेबल थाना सूरवाल ने रामकेश पुत्र रामरतन निवासी खांटकला थाना सूरवाल, हरिकेश पुत्र रामरतन निवासी खांटकला थाना सूरवाल, रामचीज पुत्र रामरतन निवासी खांट कला थाना सूरवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

दर्ज मुकदमात के 2 आरोपी गिरफ्तारः-

राजूलाल सीओ SIUCAW सवाई माधोपुर ने राजेन्द्र पुत्र हरमुखा निवासी निमाज थाना लालसोट जिला दौसा को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार राधेश्याम हैड कांस्टेबल थाना पीलौदा ने अजीत सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी कोडिया जिला करौली को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

Police arrested 15 accused from sawai madhopur

अवैध शराब ले जाते 1 आरोपी गिरफ्तारः-

मूलसिंह सहायक उप निरीक्षक थाना मानटाउन ने श्रवण पुत्र चिमन निवासी कच्ची बस्ती हम्मीर पुल थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को अवैध शराब ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी कच्ची बस्ती हम्मीर पुल के पास शराब ले जाते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 47 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना मानटाउन पर प्रकरण दर्ज किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मानसून पूर्व तैयारियों की ली बैठक

सवाई माधोपुर: मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बरसात होने की सम्भावना के मध्यनजर …

मानसून में बिजली जनित हादसे से बचाव हेतु बरते सावधानियां

(कोटा/सवाई माधोपुर): मानसून के दौरान बिजली जनित हादसों से बचाव के लिए विद्युत विभाग द्वारा …

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version