Monday , 1 July 2024
Breaking News

जिले भर से पुलिस ने 25 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शांति भंग करने के 5 आरोपी गिरफ्तार:-
नारायणसिंह हैड कानि. थाना रवांजना डूंगर ने काडूराम पुत्र राजाराम निवासी लक्ष्मीपुरा थाना रवांजना डूंगर स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
बहादुरसिंह हैड कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने भंवर सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बाड पनियाला थाना बाटोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
गिर्राज प्रसाद स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने मुरारी पुत्र पांचू निवासी रजवाना थाना चौथ का बरवाड़ा, रामकिशन उर्फ पप्पू पुत्र पांचू निवासी रजवाना थाना चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
बृजेन्द्र सिंह स.उ.नि. थाना बौंली ने गिर्राज पुत्र रामकल्याण निवासी थनेरा थाना बौंली जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Police arrested 25 accused Sawai Madhopur

शराब पीकर वाहन चलाते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
हरजीलाल पु.नि. थानाधिकारी थाना गंगापुर सिटी ने मनमोहन पुत्र राजेश निवासी महूकलां गंगाुपर सिटी को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
जगदीश उ.नि. थानाधिकारी थाना उदई मोड ने भूरा माली पुत्र जगराम निवासी कांकर रेती थाना सदर गंगापुर सिटी को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।

अवैध शराब बेचते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
वीरेन्द्र सिंह उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने दिनेश पुत्र दीपचन्द निवासी जाटव बस्ती मिर्जापुर थाना सदर गंगापुर सिटी को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी धूंधेश्वर रोड चूली पर अवैध शराब बेचता हुआ पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी को मय 39 पब्बे अवैध देशी शराब के गिरफ्तार कर मु.न. 587/19 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में थाना गंगापुर सिटी पर दर्ज किया गया।

ध्वनि प्रदूषण करने का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
फैयाज खान हैड कानि. थाना सूरवाल ने रजनीश पुत्र मीठालाल निवासी लोरवाड थाना सूरवाल को घ्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी थाने के सामने पिकअप में तेज आवाज में गाने बजाता हुआ जा रहा था। जिस पर ध्वनि प्रदूषक उपकरण को जप्त कर मु.न. 262/19 धारा 4/6 rnc act में थाना सूरवाल पर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

सट्टा लगाते 5 आरोपी गिरफ्तार:-
आबिद खां हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने मोहनलाल पुत्र मूलचन्द निवासी रेल्वे कालोनी थाना कोतवाली स.मा. को सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ऊलेखनीय है कि आरोपी पुरानी ट्रक यूनियन के पास बजरिया में रुपयों को दाव लगाकर सट्टा लगाते हुए पाया गया। जिस पर आरोपी को मय सट्टा उपकरण व 1050 रूपये के गिरफतार कर मु.न. 383/19 U/s 13 Rpgo में थाना मानटाउन स.मा. पर दर्ज किया गया।
भंवरसिंह उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने इकबाल पुत्र अब्दुल मजीद निवासी सरकारी अस्पताल के पीछे चूली गेट गंगापुर सिटी को सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी माल गोदाम रोड़ गंगापुर सिटी में रुपयों को दाव लगाकर सट्टा लगाते हुए पाया गया। जिस पर आरोपी को मय सट्टा उपकरण व 1050 रूपये के गिरफतार कर मु.न. 588/19 U/s 13 Rpgo में थाना गंगापुर सिटी पर दर्ज किया गया।
हरीलाल हैड कानि. थाना वजीरपुर ने राजेश पुत्र सियाराम जाटव निवासी रायपुर थाना वजीरपुर को सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी कुसांय में रुपयों को दाव लगाकर सट्टा लगाते हुए पाया गया। जिस पर आरोपी को मय सट्टा उपकरण व 1050 रूपये के गिरफ्तार कर मु.न. 306/19 U/s 13 Rpgo में थाना वजीरपुर पर दर्ज किया गया।
जगराम हैड कानि. थाना उदई मोड ने राशिद शाह पुत्र नूर मोहम्मद निवासी सपेरा बस्ती गंगापुर सिटी को सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी विनिता मोटर्स के सामने रुपयों को दाव लगाकर सट्टा लगाते हुए पाया गया। जिस पर आरोपी को मय सट्टा उपकरण व 1130 रूपये के गिरफ्तार कर मु.न.357/19 U/s 13 Rpgo में थाना उदई मोड पर दर्ज किया गया।
राकेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना पीलोदा ने सन्तूराम पुत्र परभाती निवासी मोहचा थाना पीलोदा को सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी मोहचा में रुपयों को दाव लगाकर सट्टा लगाते हुए पाया गया। जिस पर आरोपी को मय सट्टा उपकरण व 1150 रूपये के गिरफ्तार कर मु0न0 126/19 U/s 13 Rpgo में थाना पीलोदा पर दर्ज किया गया।

2 वारंटी गिरफ्तार:-
लोकेन्द्र कानि. थाना गंगापुर सिटी ने फरार वारंटी अनिल पुत्र रामप्रसाद निवासी लोको कोलोनी गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध न्यायालय एसीजेएम साहब गंगापुर सिटी द्वारा case no 120/16 में गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।
राकेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना पीलोदा ने फरार वारंटी विमल पुत्र रमेश चंद निवासी कडी की झोपडी थाना सदर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध विशेष न्यायलय पोक्सो कोर्ट सवाई माधोपुर द्वारा case no 75/18 में गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।

जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार:-
रामवीर सिंह हैड कानि. थाना बाटोदा ने मुकेश पुत्र करतार निवासी चौथ का बरवाड़ा हाल मैनपुरा थाना सूरवाल, सुनील पुत्र रामफूल निवासी पिपलाई थाना बामनवास को सार्वजनिक स्थान बैरखण्डी गेट पर जुआ खेलने के आरोप में मय जुआ उपकरण व 470 रूपये के गिरफतार कर 190/19 U/S 13 RPGO में थाना बाटोदा पर दर्ज किया गया।
संजय सिंह हैड कानि. थाना वजीरपुर ने भीमसिंह पुत्र रामस्वरूप जाटव, टिन्कू पुत्र कंचन जाटव, सतीश पुत्र शेरसिंह जाटव निवासीयान वजीरपुर थाना वजीरपुर को सार्वजनिक स्थान वजीरपुर में जुआ खेलने के आरोप में मय जुआ उपकरण व 1650 रूपये के गिरफ्तार कर 307/19 U/S 13 RPGO में थाना वजीरपुर पर दर्ज किया गया।
करतार सिंह स.उ.नि. थाना खण्डार ने अशोक पुत्र शंकर लाल, बाबूलाल पुत्र बजरंगलाल, जयकिशन पुत्र मनफूल, किशनलाल पुत्र बिरदीचन्द निवासीयान बहरावण्डा खुर्द थाना खण्डार जिला स.मा. को सार्वजनिक स्थान बहरावण्डा खुर्द में जुआ खेलने के आरोप में मय जुआ उपकरण व 1250 रूपये के गिरफ्तार कर 260/19 U/S 13 RPGO में थाना खण्डार पर दर्ज किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version