Monday , 1 July 2024
Breaking News

जिले भर से पुलिस ने 63 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शान्ति भंग के आरोप में 17 आरोपी गिरफ्तार:-
कमल प्रसाद स.उ.नि. थाना मानटाउन स.मा. ने केदार पुत्र बद्री निवासी कुस्तला थाना रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर, गणपत पुत्र केदार निवासी कुस्तला थाना रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर, कान्हा बावरी पुत्र किशोर बावरी निवासी कच्ची बस्ती झूले के निचे थाना मानटाउन को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
लक्ष्मण सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने विष्णु पुत्र रमेश रैगर निवासी नया पढाना थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जितेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना खण्डार ने दीपाशु पुत्र जगदीश अग्रवाल निवासी खण्डार थाना खण्डार को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
कप्तान सिंह हैड कानि. थाना बौंली ने सुरेश पुत्र रामलाल निवासी यसोदा नंदपुरा थाना दतवास जिला दौसा को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
गिर्राज प्रसाद स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने मनराज मीना पुत्र किस्तुर चन्द निवासी बन्देडिया थाना चौथ का बरवाड़ा, रामधन पुत्र जन्सी, पिन्टु उर्फ रामबिलास पुत्र रामावतार, राजेश कुमार पुत्र प्रेमलाल, गीताराम पुत्र रामस्वरूप निवासीयान बडा गावं डिडायच थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रामवीर सिंह हैड कानि. थाना मलारना डुंगर ने रमेश पुत्र हरपाल, सीताराम पुत्र विशन्या, रूप सिंह पुत्र रामप्रसाद, हरीमोहन पुत्र रतनलाल, मोडू पुत्र काडू, मुकेश पुत्र गिर्राज निवासीयान मकसूदनपुरा थाना मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 

Police arrested 63 accused

शराब पीकर वाहन चलाते 3 आरोपी गिरफ्तारः-
रमेश तंवर पु.नि. थानाधिकारी थाना गंगापुर सिटी ने राजेश पुत्र रामदयाल निवासी छावा थाना गंगापुर सिटी, विनोद कुमार पुत्र भागीरथ निवासी दूघ की डेयरी गंगापुर सिटी को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नोसाद खान हैड कानि. थाना सदर गंगापुर ने वेदप्रकाश पुत्र शिवदयाल निवासी जाट बडौदा थाना गंगापुर सिटी को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

शराब पीकर उत्पात मचाते 16 आरोपी गिरफ्तार:-
रमेश कुमार तंवर पु.नि. थानाधिकारी थाना गंगापुर सिटी ने गौरव पुत्र प्रभूदयाल निवासी खारी बाजार गंगापुर सिटी, लक्ष्मीकान्त पुत्र लहरी निवासी रेती थाना सदर गंगापुर सिटी, सुमेर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी महूकलां थाना गंगापुर सिटी, मुकेश पुत्र जगदीश निवासी खारी बाजार गंगापुर सिटी, मदनमोहन पुत्र प्रहलाद निवासी बाटोदा थाना बाटोदा, रामकेश पुत्र गिरधारी निवासी सलेमपुर थाना सदर गंगापुर सिटी, सोनू पुत्र विनोद निवासी लाटा हाउस उदई मोड थाना उदेई मोड, प्रधुम्न पुत्र घूडमल निवासी शिवपुरी बी. थाना उदई मोड, गजराज सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी अहमदपुर थाना सदर गंगापुर सिटी, मुकेश पुत्र बृजमोहन निवासी थडी थाना सदर गंगापुर सिटी, रामोतार पुत्र हरिकिशन निवासी मीनापाडा थाना सदर गंगापुर सिटी, रामोतार पुत्र रामजीलाल निवासी दूध की डेयरी गंगापुर सिटी, देवेन्द्र कुमार पुत्र हरकेश निवासी सलेमपुर थाना सदर गंगापुर सिटी, भगवती पुत्र कलुआ निवासी दूध की डेयरी गंगापुर सिटी, रामगोपाल पुत्र रघुनाथ प्रसाद निवासी महूकलां थाना गंगापुर सिटी, तरूण सिंह पुत्र शमी सिंह निवासी जामा मस्जिद के पास गंगापुर सिटी को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

सट्टा लगाते आरोपी 1 गिरफ्तार:-
मुकेश कुमार हैड कानि. थाना सूरवाल नें रामधन पुत्र बजरंगलाल निवासी सूरवाल थाना सूरवाल को कस्बा सूरवाल में सट्टा लगाते हुये पाये जाने पर मय सट्टा उपकरण व 620 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर CASE NO 72/19 US 13 RPGO ACT DATE 13-03-19 थाना सूरवाल पर दर्ज किया गया।

अवैध शराब बेचते 3 आरोपी गिरफ्तार:-
हनुमान प्रसाद स.उ.नि. थाना रवांजना डुंगर नें शेरसिंह मीना पुत्र जमनालाल निवासी मुई थाना रवांजना डूंगर जिला स.मा. को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी मुई का टापरा में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 45 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व मु.न. 47/19 धारा 19/54 EXCISE ACT थाना रवांजना डुंगर में दर्ज किया गया।
विनोद कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना रवांजना डुंगर नें कक्कू सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी धीरोली थाना रवांजना डुंगर को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम धीरोला में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 44 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व मु.न. 45/19 धारा 19/54 EXCISE ACT थाना रवांजना डूंगर में दर्ज किया गया ।
रामावतार हैड कानि. थाना मलारना डुंगर ने रामावतार गुर्जर निवासी मकसुदनपुरा थाना मलारडना डूंगर को अवैध अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम मकसूदनपुरा के पास में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 41 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व मु.न. 90/19 धारा 19/54 अबकारी अधि. दिनांक 12.3.2019 थाना मलारना डुंगर स.मा. में दर्ज किया गया।

डेक मशीन बजाने के आरोप में 2 गिरफ्तारः-
गणपत सिंह हैड कानि. थाना रवांजना डुंगर ने महावीर पुत्र कैलाश चन्द निवासी आलनपुर थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजानें के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी लहसोडा रोड पर तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा रहा था जिस पर आरोपी को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत एक डेक मशीन मय स्पीकर के गिरफ्तार कर मु.न. 46/19 धारा 4/6 RNC ACT में थाना रवांजना डुंगर स.मा. पर दर्ज किया गया।
रामवीर सिंह हैड कानि. थाना मलारना डुुंगर ने रामप्रसाद निवासी पीपल्या थाना लबान जिला दौसा को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजानें के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी लहसोडा रोड पर तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा रहा था जिस पर आरोपी को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत एक डेक मशीन मय स्पीकर के गिरफ्तार कर मु.न. 91/19 धारा 4/6 RNC ACT दिनांक 12.3.2019 में थाना मलारना डुंगर स.मा. पर दर्ज किया गया।

दर्ज मुकदमात के 17 आरोपी गिरफ्तार:-
शम्भु सिंह स.उ.नि. थाना खण्डार ने मुकेश पुत्र बंजरंगा निवासी मेईखुर्द थाना खण्डार, श्रवण गुर्जर पुत्र बच्चूसिहं निवासी क्यारदा खुर्द थाना खण्डार को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व थाने ने मु.नं. 249/18 धारा 143,332,353,379 आईपीसी 3पीडीपीपी एक्ट व 4/21 एमएमडीआर एक्ट थाना खण्डार मे दर्ज कराया था।
जिन्तेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना खण्डार ने रामकल्याण पुत्र मोतीलाल निवासी छाण, जगदीश पुत्र शंकर लाल निवासी छाण, बाबूलाल उर्फ औमप्रकाश पुत्र श्योजी निवासी छाण, सद्दाम पुत्र बशीर खां, मुरलीधर पुत्र रामप्रसाद, इस्माईल पुत्र खलील अहमद खां, इस्माईल उर्फ ईस्तयाक, अबरार पुत्र हनीफ खां, राधेश्याम पुत्र काना, राधे उर्फ राधेश्याम पुत्र मोतीलाल निवासीयान छाण थाना खण्डार, रामकुवांर पुत्र लड्डूलाल निवासी गण्डायता थाना खण्डार को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व परिवादी ने मु.नं. 58/18 धारा 143,332,353,336 आईपीसी व 3 पीडीपीपी एक्ट थाना खण्डार मे दर्ज कराया था ।
कप्तान सिंह हैड कानि. थाना बौंली ने मानसिंह पुत्र देवलाल मीना निवासी पटया थाना बौंली, संतोष पुत्र घमण्डी निवासी खिरकडी थाना सपोटरा, हरिभजन पुत्र हनुमान मीना निवासी नई कोठी जलालपुर थाना बौंली को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व थाने ने 77/19 धारा 279,379 ता.हि. 4/21 एमएमडीआर एक्ट थाना बौंली मे दर्ज कराया था।
सोहनलाल हैड कानि. थाना उदइ्र्र मोड ने लक्ष्मीनारायण पुत्र बन्सीलाल निवासी श्यालावास थाना बांदीकुई जिला दौसा को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व परिवादी ने मु.नं. 79/19 धारा 379,414,120 बी ता.हि. दिनांक 12.03.19 में दर्ज कराया था।

4 वारन्टी गिरफ्तार:-
दौलत सिंह हैड कानि. थाना बौंली ने वारण्टी दिनेश पुत्र रामफूल निवासी नानतोड थाना बौंली, रमेश पुत्र रामफूल मीना निवासी नानतोडी थाना बौंली, देवलाल पुत्र केशर लाल निवासी कुशलपुरा थाना बौंली को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व आमदा गि. वारन्ट सरकार वनाम मजीद उर्फ वालाजी प्रस.149/18 व प्रस.149/18 व प्रस.284/14 में न्याया जे.एम. कोर्ट ने गिरफतारी वारंट वारण्ट जारी किया गया था।
धर्मेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने वारण्टी चांद का पुत्र झन्डु खां बंजारा निवासी इस्लामपुरा थाना चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व आमदा गि. वारन्ट सरकार वनाम मजीद उर्फ वालाजी प्रकरण सं. 1086/16 न्यायालय जे.एम. कोर्ट ने गिरफतारी वारंट वारण्ट जारी किया गया था।
देवीलाल हैड कानि. थाना बाटोदा ने वारण्टी रामनिवास पुत्र रामप्रसाद जोगी निवासी बाटोदा थाना बाटोदा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय श्रीमान अपर सैशन न्यायाधीश पोक्सो एक्ट सवाई माधोपुर कार्ट केस नम्बर 4/18 सरकार बनाम रामनिवास में गिरफ्तारी वारंटने गिरफतारी वारंट वारण्ट जारी किया गया था।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version