Friday , 14 June 2024
Breaking News

पुलिस ने अलग – अलग मामलों में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिले भर से पुलिस ने विभिन्न मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाते विकास पुत्र रामकरण, स्थाई वारंटी के आरोपी सुनील उर्फ करन पुत्र रामसहाय एवं मुनासिव पुत्र शहादत अली, ध्वनि प्रदूषण में प्रभुलाल पुत्र लादूराम, अपराधियों का महिमामण्डन करने पर लोकेश कुमार पुत्र रमेश चन्द एवं 7 साल से फरार 2 आरोपी मौजीराम पुत्र हरनाथ एवं बदरी पुत्र मांगी लाल को गिरफ्तार किया है।

 

सूरवाल थाना पुलिस ने एक साल से फरार स्थायी वारण्टी को गिरफ्तार किया है। सूरवाल थानाधिकारी राजेन्द्र गिरी के अनुसार पिछले करीब एक साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी सुनील उर्फ करन पुत्र रामसहाय निवासी सवांसा हाल निवासी सरस्वती कॉलोनी लालसोट जिला दौसा को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी राजेन्द्र गिरी, धर्मेन्द्र हेड कांस्टेबल, मुकेश कांस्टेबल एवं कृष्ण कुमार कांस्टेबल शामिल रहे।

 

Police arrested 7 accused from sawai madhopur

 

 

इसी प्रकार मित्रपुरा थाना पुलिस अलग अलग मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ने शराब पीकर वाहन चलाते एक व्यक्ति, ध्वनि प्रदूषण के एक व्यक्ति व अपराधियों का महिमामण्डन करने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी श्रीकिशन के अनुसार पुलिस ने विकास पुत्र रामकरण निवासी जैतपुरा सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने बाइक के कागज नहीं मिलने पर बाइक को भी एमवी एक्ट में जब्त किया गया। इसी प्रकार ध्वनि प्रदूषण करते हुए पिकअप में ड़ेक मशीन लगाकर लाउडस्पीकर से तेज आवाज में गाने बजाने पर प्रभुलाल पुत्र लादूराम निवासी सूरजपुरा रामगढ़ पचवारा जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया।

 

इसी प्रकार अपराधियों का महिमामण्डन करने पर लोकेश कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी तालाब की ढाणी मित्रपुरा को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी श्रीकिशन, सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, शीशराम कांस्टेबल, रामकुमार कांस्टेबल, फकरुद्दीन हेड कांस्टेबल, धारासिंह कांस्टेबल, सीताराम कांस्टेबल एवं हुकमाराम कांस्टेबल शामिल रहे।

 

 

इसी प्रकार बौंली थाना पुलिस ने 7 साल से फरार 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता के अनुसार वांछित आरोपी मौजीराम पुत्र हरनाथ निवासी महेशरा बौंली एवं बदरी पुत्र मांगी लाल निवासी महेशरा बौंली गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी कुसुमलता, सहायक उप निरीक्षक दौलत सिंह, शिवपाल सिंह हेड कांस्टेबल, रामभजन कांस्टेबल, महेन्द्र कांस्टेबल, गंगाराम एवं अशोक बिशनोई कांस्टेबल शामिल रहे।

 

इसी प्रकार मलारना डूंगर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का स्थायी एक वारण्टी को गिरफ्तार किया है। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अदीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि गत सितम्बर 2021 में ग्राम पीलवा नदी में दो पक्षों में हुए झगड़े में हत्या के प्रयास में वांछित स्थायी वारण्टी मुनासिव पुत्र शहादत अली निवासी पिलवा नदी मलारना डूंगर गिरफ्तार किया है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Result of computer typing test of junior assistants declared in sawai madhopur

कनिष्ठ सहायकों की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा का परिणाम घोषित

कनिष्ठ सहायकों की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा का परिणाम घोषित     अनुकम्पा नियुक्त कनिष्ठ सहायकों …

Chauth ka Barwada Sawai Madhopur Train Youth News Update 13 June 2024

ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौ*त

ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौ*त       ट्रेन से कटकर युवक की …

Sawai Madhopur News Update 13 June 2024

खेरदा में युवक ने फंदा लगाकर की आ*त्मह*त्या

खेरदा में युवक ने फंदा लगाकर की आ*त्मह*त्या       खेरदा में युवक ने …

Congress officials welcomed Avinash Pandey, National General Secretary of Congress and in-charge of Jharkhand

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तरप्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का कांग्रेस पदाधिकारियों ने किया स्वागत 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव, उत्तरप्रदेश प्रभारी, पूर्व सांसद अविनाश पांडे आज गुरुवार …

E-auction of 95 minor mineral plots of 190 hectare area in the state starts from 25th June

राज्य में 190 हैक्टेयर क्षेत्रफल के 95 माइनर मिनरल प्लॉटों की ई-नीलामी 25 जून से शुरु

राज्य में 190.13 हैक्टेयर क्षेत्रफल के 95 माइनर मिनरल प्लॉटों की नीलामी ई-पोर्टल एमएसटीसी पर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !