Monday , 1 July 2024
Breaking News

पुलिस ने गौ-तस्करी के मामले में 10 माह से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार 

बामनवास थाना पुलिस ने गौ-तस्करी के प्रकरण में 10 महीने से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने गौ-तस्करी के आरोपी बाबुद्दीन खान को किया गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिले में पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचन्द गंगापुर सिटी एवं तेजकुमार पाठक उप अधीक्षक वृत्त बामनवास के निकटतम सुपरविजन में बृजेश कुमार मीना  थानाधिकारी बामनवास द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा गौ-तस्करी के प्रकरण में 10 माह से फरार वांछित आरोपी बाबूद्दीन पुत्र छोटू खान निवासी छोटू की ढाणी इस्लामपुरा डिग्गी जिला टोंक को आज सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

 

 

Police arrested accused absconding for 10 months in the case of cow smuggling in bamanwas

 

 

घटना का विवरण:- उल्लेखनीय है की गत दिनांक 22/11/2021 को रात्रि में थाना बामनवास पर पदस्थापित एएसआई अब्दुल खालिक को सूचना मिली की बामनवास के रुंध में कुछ लोग मारुति कन्टेनर में गौ-वंश को अवैध रुप से भर रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस जाप्ता सहित मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने मारुति कन्टेनर को चैक किया तो उसमें 60-70 गौवंश (सांड) बेरहमी से भरे हुए थे, जिनके सिर व पैर रस्सियों से बंधे हुए थे। मौके पर कंटेनर चालक द्वारका बलाई से इस संबंध में लाईसेन्स व परमिशन मांगी तो अपने उसने पास लाईसेन्स व परमिशन नहीं होना बताया व अपने साथियों को मौके से भाग जाने के बारे में बताया। मौके पर कन्टेनर चालक द्वारका के कब्जे से मिले मारुति कन्टेनर को जब्त किया गया एवं आरोपी द्वारका बलाई को गिरफ्तार किया गया। मौके पर आस – पास कोई गौशाला नहीं होने की वजह से गौवंश को स्वतंत्र रुप से विचरण करने हेतु वहीं बामनवास रुंध (जंगल) में छोड़ा गया। एएसआई अब्दुल खालिक ने थाने जाकर रिपोर्ट पेश की।

इस तरह किया आरोपी को गिरफ्तार :- गौ-तस्करी के मामले में थाने पर आरबीए एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच राजेश सिंह एएसआई द्वारा की गई। प्रकरण में आरोपी बाबुद्दीन को कई बार उसके घर पर जाकर तलाश किया तो आरोपी बाबुद्दीन घर पर नहीं मिला। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी बामनवास बृजेश मीना ने एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस की विशेष टीम आरोपी बाबूद्दीन खान का पिछले 7 महीनों से पीछा कर रही थी लेकिन आरोपी बाबूद्दीन खान बेहद शातिर किस्म का अपराधी था जो वक्त घटना से ही अपना मोबाईल बन्द कर रुपोश होकर फरार हो गया था। आरोपी बाबूद्दीन खान को तकनीकी सहयोग, कॉल डिटेल के विश्लेषण, मुखबिर तंत्र तथा पुलिस टीम के अथक/सार्थक प्रयासों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।

ये रहे पुलिस टीम में शामिल:-

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में राजेश सिंह सहायक उप निरीक्षक बामनवास। दिनेश कांस्टेबल, महेन्द्र जाखड़ कांस्टेबल एवं कैलाश बबेरवाल कांस्टेबल शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version