Sunday , 7 July 2024

जिले भर से पुलिस ने 21 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शांति भंग करने के आरोप में 16 आरोपी गिरफ्तारः-

 

सियाराम हैड कांस्टेबल थाना सूरवाल ने हरिमोहन पुत्र रुपनारायण निवासी धनोली, पप्पू पुत्र हरि  निवासी धनोली, रामसिंह पुत्र हरि निवासी धनोली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार दीपक हैड कांस्टेबल थाना चौथ का बरवाड़ा ने हरिनारायण पुत्र पांचू निवासी चौथ का बरवाड़ा, राजेन्द्र पुत्र सुखपाल निवासी चौथ का बरवाड़ा, आशाराम पुत्र सुखपाल निवासी चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

 

 

इसी प्रकार जब्बार शाह सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने मुन्ना खान पुत्र बतास्या खान निवासी पंचमुखी हनुमानजी के मन्दिर के पास गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जगदीश प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक थाना सदर गंगापुर सिटी ने शिवलाल पुत्र रामस्वरुप निवासी पाल तहसील नादौती जिला करौली, मुलकराज पुत्र शिवचरण निवासी राजाहेडा थाना नादौती जिला करौली, गोवर्धन पुत्र जगदीश निवासी भोन्डवाड़ा जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

 

 

 

इसी प्रकार मीठालाल हैड कांस्टेबल थाना सदर गंगापुर सिटी ने भरोसी पुत्र कन्हैया लाल निवासी हीरापुर, हंसराज पुत्र मीठालाल निवासी हीरापुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार हैमेन्द्र सिह हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने रामजीत पुत्र मिश्रया निवासी जीवली, संजय पुत्र पैमाराम निवासी जीवली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मुरारी हैड कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ ने दिलीप कुमार पुत्र शिवचरण, प्रहलाद पुत्र राजेन्द्र निवासियान कैलादेवी कॉलोनी गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

Police Arrested Twenty One Accused From Sawai Madhopur

 

दर्ज मुकदमात के 4 आरोपी गिरफ्तारः-

 

मुकेश कुमार थानाधिकारी थाना पीलोदा ने प्रेमसिंह उर्फ तीखा पुत्र रामकिशन उर्फ हारया निवासी नयागांव को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना पीलोदा पर मुकदमा नंबर 11/2021 धारा धारा 363, 364A, 384, 504, 506, 342, 450 ताहि. व 84 जे.जे. एक्ट में दर्ज किया गया था।

 

 

 

इसी प्रकार भरत सिह सहायक उपनिरीक्षक थाना खण्डार ने हीरालाल पुत्र रामोतार निवासी जयलालपुरा को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना खण्डार पर मुकदमा नंबर 354/21 धारा 379, 353, 120 बी आईपीसी 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया गया था।

 

 

इसी प्रकार फैयाज सहायक उपनिरीक्षक थाना खण्डार ने बृजमोहन पुत्र धन्नालाल निवासी पादड़ा बारदार को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना खण्डार पर मुकदमा नंबर 350/21 धारा 379,120 बी आईपीसी 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया गया था।

 

 

इसी प्रकार राकेश कुमार हैड कांस्टेबल थाना चौथ का बरवाड़ा ने पप्पू पुत्र बृजमोहन निवासी बगीना को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना चौथ का बरवाड़ा पर मुकदमा नंबर 261/2021 धारा 379 आईपीसी 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया गया था।

 

सट्टे की खाईवाली करते हुए 1 आरोपी गिरफ्तारः-

 

जब्बार शाह सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने इकबाल पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी चूलीगेट गंगापुर सिटी को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी लोको मस्जिद के पास गंगापुर सिटी में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन व 355 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ में थाना गंगापुर सिटी पर प्रकरण संख्या 543/21 दर्ज किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मानसून पूर्व तैयारियों की ली बैठक

सवाई माधोपुर: मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बरसात होने की सम्भावना के मध्यनजर …

मानसून में बिजली जनित हादसे से बचाव हेतु बरते सावधानियां

(कोटा/सवाई माधोपुर): मानसून के दौरान बिजली जनित हादसों से बचाव के लिए विद्युत विभाग द्वारा …

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version