बौंली थाना पुलिस ने शराब ठेका संचालक के साथ मारपीट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सीताराम पुत्र शिवजीलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने जिले में वाछिंत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला रखा है।
जिस पर एसपी के आदेशानुसार सुरेश खींची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी एवं तेजकुमार पाठक सीओ बामनवास के निर्देशन में श्रीकिशन मीना थानाधिकारी बौंली के नेतृत्व में पुलिस चौकी मित्रपुरा पुलिस टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान मित्रपुरा शराब ठेका संचालक के साथ हुई मारपीट की घटना के मुख्य आरोपी सीताराम गुर्जर पुत्र शिवजीलाल गुर्जर निवासी डोई की ढाणी दतवास जिला टोक को गत रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से घटना के सम्बध में पूछताछ कर रही है।
इस दौरान पुलिस टीम में श्रीकिशन मीना थानाधिकारी बौंली, गोपाल राम उप निरीक्षक पुलिस चौकी मित्रपुरा, गिर्राज कांस्टेबल एवं मनोज कांस्टेबल शामिल रहे।