Monday , 1 July 2024
Breaking News

करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर सियासत हुई तेज

भाजपा का आरोप- गहलोत सरकार ने नहीं दी सुरक्षा 

करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गत मंगलवार को हुई हत्या को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप – प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता आपस में एक – दूसरे पर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का ठीकरा फोड़ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए राजस्थान में पिछली अशोक गहलोत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि “अशोक गहलोत की सरकार के समय से ही राजस्थान प्रदेश में गैंगवार पनपे हैं”। मीडिया एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को धामकियां मिल रही थी। जिसके चलते उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी तथा प्रशासन को भी इस बारे में अवगत करवाया था। लेकिन जिस स्तर पर उन्हे सुरक्षा मिलनी चाहिए थी, उस स्तर पर नहीं मिल पाई।”

Rajasthan News Politics intensified over the murder of Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi

वहीं भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस हत्या पर कहा है कि, “राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की खबर से स्तब्ध हूँ, हम अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि बीजेपी की सरकार बनते ही राजस्थान को अपराध मुक्त बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है।”

वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि, “राज्य में बीजेपी की जीत होते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं”। उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस की सरकार थी तो अपराधियों को चार घंटे के भीतर ही दबोच लिया जाता था। अगर राजधानी का ये हाल है तो राज्य के बाकी इलाक़ों का क्या होगा, खुद सोचिए।”

राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गत मंगलवार दोपहर जयपुर में घर में घूसकर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। श्याम नगर इलाक़े में उनके घर मिलने के बहाने आए तीन हमलावरों ने उनके लिविंग रूम में ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गंभीर हालत में मानसरोवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version