जयपुर: हाल ही में जोधपुर संभाग में आए तेज अंधड़, तूफानी हवाओं एवं बारिश से जोधपुर डिस्कॉम के विद्युत तंत्र को व्यापक क्षति पहुँची थी। डिस्कॉम की तकनीकी टीमों के त्वरित एवं सतत प्रयासों के फलस्वरूप अधिकांश प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है, शेष क्षेत्रों में भी बहाली का कार्य तीव्र गति से जारी है। जेवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल ने बताया कि यु*द्धस्तर पर चल रहे कार्यों की वे स्वयं 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं तथा फील्ड से प्राप्त अपडेट्स के आधार पर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि समस्त अधिकारी एवं कार्मिक दिन-रात कार्य में जुटे हुए हैं और निगम की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक उपभोक्ता को शीघ्र, सुरक्षित एवं सतत विद्युत सेवा उपलब्ध हो। डॉ. भंवरलाल ने सहयोग के लिए बिजली उपभोक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनसहयोग से ही इस प्रकार की आपदाओं के प्रभाव को न्यूनतम किया जा सकता है। इसी बीच, मौसम विभाग द्वारा 28 मई (रात्रि) से 7 जून तक तेज अंधड़, मेघगर्जन एवं वर्षा की पुनः संभावना व्यक्त की गई है।
इसको दृष्टिगत रखते हुए डॉ. भंवरलाल ने जोधपुर डिस्कॉम के समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों को सतर्क रहने तथा सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, पाली, जालोर, सिरोही आदि जिलों में तेज हवा, बिजली गिरने एवं वर्षा की संभावना के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। अतः सभी अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता मैनपावर, सामग्री एवं उपकरणों सहित सतत निगरानी रखें।
निगम द्वारा सभी नियंत्रण कक्षों को सक्रिय रखने, हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करने तथा क्षतिग्रस्त ढांचों की शीघ्र मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। आमजन से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान विद्युत लाइनों, पोलों एवं खुले तारों से दूरी बनाए रखें तथा किसी भी आपात स्थिति में डिस्कॉम के टोल फ्री नंबर 1800-180-6045 अथवा निकटतम उपखण्ड कार्यालय से संपर्क करें।