Thursday , 15 May 2025
Breaking News

सरकारी पटरी पर नहीं चलने देंगे निजी ट्रेन – मुकेश गालव

वेस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन के 18वें वार्षिक अधिवेशन में ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फैडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार की हर नीति बड़े औद्योगिक घरानों के लिए बनाई जा रही है, महामंत्री ने दोहराया की निजीकरण और निगमीकरण हमें कत्तई मंजूर नहीं है, अगर सरकार ने कदम पीछे नहीं खींचा तो रेल का चक्का जाम करना हमारी मजबूरी होगी।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने रेल अफसरों को निशाने पर लिया और कहा कि उनके तुगलकी फरमान रेल कर्मचारियों को परेशानी में डालने वाले होते है। जिसके खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं और करते रहेंगे। गालव ने भी कहा कि भारतीय रेल की पटरी पर सरकारी ट्रेन ही चलेंगे, हमें 150 निजी ट्रेनें न मंजूर है और न ही इसे डब्ल्यूसीआरईयू चलने देगी। अधिवेशन में जोन के महाप्रबंधक शैलेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

Private train will not allow to run in government railway track - Mukesh Galav
वार्षिक अधिवेशन में एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा केंद्र सरकार के रवैये को लेकर पूरी तरह आक्रामक रहे। उन्होंने साफ कर दिया सरकार जो कुछ भी कर रही है उसके केंद्र बिंदु में बडे़ औद्योगिक घराने हैं। मुश्किल ये है कि सरकार जिसके लिए कानून बनाती है, उसकी राय को कोई तवज्जो नहीं देती, यही वजह है कि आज दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों किसान सड़कों पर डेरा डाले हुए है। कहने को कृषि सुधार के लिए कानून है, लेकिन इससे किसान ही नाराज है, फिर ऐसे कानून का क्या फायदा है। श्रम कानूनों में मजदूर हितों की बात का दावा किया जा रहा है, लेकिन सच्चाई ये है कि सरकार नीयत साफ नहीं है और वो यूनियन को ही समाप्त करना चाहती है।
महामंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जब रेलकर्मचारी देश की सेवा में लगे हुए थे, वो विपरीत हालातों में भी ट्रेनों का संचालन कर आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे थे। उस समय सरकार इन कर्मचारियों की पीठ थपथपाने के बजाए पीठ में छूरा घोंपने का काम कर रही थी। सरकार ने पहले डीए पर रोक लगाया, फिर नाइट ड्यूटी एलाउंस को रोका, तमाम तरह के एलाउंस और ओवर टाइम रोके गए। भारतीय रेल के निजीकरण के खिलाफ एनसीसीआरएस में सभी एकराय है और संघर्ष का फैसला कर चुके हैं।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि ये साल काफी चुनौतियों भरा रहा है। लाॅकडाउन हुआ तो किसी को पता नहीं कि कैसे ट्रेन चलाएं, लेकिन हमारे रेल कर्मचारियों ने पूरी मेहनत और जान को जोखिम में डालकर ट्रेनों का संचालन किया। सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि कर्मचारियों की जायज मांगे हर हाल में पूरी होने चाहिए। उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी अफसरों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है।
अधिवेशन को मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एम आर गोयल, जोन के अध्यक्ष रवि जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष नवीन लिटोरिया समेत तमाम नेताओं ने संबोधित किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Youth Batoda Pond Sawai Madhopur News 14 May 25

तालाब में डूबने ने युवक की मौ*त

तालाब में डूबने ने युवक की मौ*त   सवाई माधोपुर: बाटोदा थाना क्षेत्र के तालाब …

Tiger came to Kutalpura village from Ranthambore national park

रणथंभौर से निकलकर कुतलपुरा गांव में आया टाइगर, मचा हड़*कंप

रणथंभौर से निकलकर कुतलपुरा गांव में आया टाइगर, मचा हड़*कंप     सवाई माधोपुर: रणथंभौर …

Khandar police Sawai Madhopur News 13 May 2025

पुलिस की स*ट्टा गि*रोह पर बड़ी कार्रवाई, 3 को दबोचा

पुलिस की स*ट्टा गि*रोह पर बड़ी कार्रवाई, 3 को दबोचा     सवाई माधोपुर: खंडार …

CBSE 10th results 2025 declared

सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, अजमेर ने दिल्ली और पुणे को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को 12वीं के नतीजे घोषित करने के कुछ ही देर बाद सीबीएसई …

CBSE 12th results declared

सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट 

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !