Friday , 29 November 2024

सरकारी पटरी पर नहीं चलने देंगे निजी ट्रेन – मुकेश गालव

वेस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन के 18वें वार्षिक अधिवेशन में ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फैडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार की हर नीति बड़े औद्योगिक घरानों के लिए बनाई जा रही है, महामंत्री ने दोहराया की निजीकरण और निगमीकरण हमें कत्तई मंजूर नहीं है, अगर सरकार ने कदम पीछे नहीं खींचा तो रेल का चक्का जाम करना हमारी मजबूरी होगी।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने रेल अफसरों को निशाने पर लिया और कहा कि उनके तुगलकी फरमान रेल कर्मचारियों को परेशानी में डालने वाले होते है। जिसके खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं और करते रहेंगे। गालव ने भी कहा कि भारतीय रेल की पटरी पर सरकारी ट्रेन ही चलेंगे, हमें 150 निजी ट्रेनें न मंजूर है और न ही इसे डब्ल्यूसीआरईयू चलने देगी। अधिवेशन में जोन के महाप्रबंधक शैलेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

Private train will not allow to run in government railway track - Mukesh Galav
वार्षिक अधिवेशन में एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा केंद्र सरकार के रवैये को लेकर पूरी तरह आक्रामक रहे। उन्होंने साफ कर दिया सरकार जो कुछ भी कर रही है उसके केंद्र बिंदु में बडे़ औद्योगिक घराने हैं। मुश्किल ये है कि सरकार जिसके लिए कानून बनाती है, उसकी राय को कोई तवज्जो नहीं देती, यही वजह है कि आज दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों किसान सड़कों पर डेरा डाले हुए है। कहने को कृषि सुधार के लिए कानून है, लेकिन इससे किसान ही नाराज है, फिर ऐसे कानून का क्या फायदा है। श्रम कानूनों में मजदूर हितों की बात का दावा किया जा रहा है, लेकिन सच्चाई ये है कि सरकार नीयत साफ नहीं है और वो यूनियन को ही समाप्त करना चाहती है।
महामंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जब रेलकर्मचारी देश की सेवा में लगे हुए थे, वो विपरीत हालातों में भी ट्रेनों का संचालन कर आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे थे। उस समय सरकार इन कर्मचारियों की पीठ थपथपाने के बजाए पीठ में छूरा घोंपने का काम कर रही थी। सरकार ने पहले डीए पर रोक लगाया, फिर नाइट ड्यूटी एलाउंस को रोका, तमाम तरह के एलाउंस और ओवर टाइम रोके गए। भारतीय रेल के निजीकरण के खिलाफ एनसीसीआरएस में सभी एकराय है और संघर्ष का फैसला कर चुके हैं।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि ये साल काफी चुनौतियों भरा रहा है। लाॅकडाउन हुआ तो किसी को पता नहीं कि कैसे ट्रेन चलाएं, लेकिन हमारे रेल कर्मचारियों ने पूरी मेहनत और जान को जोखिम में डालकर ट्रेनों का संचालन किया। सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि कर्मचारियों की जायज मांगे हर हाल में पूरी होने चाहिए। उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी अफसरों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है।
अधिवेशन को मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एम आर गोयल, जोन के अध्यक्ष रवि जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष नवीन लिटोरिया समेत तमाम नेताओं ने संबोधित किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

Kundera Sawai Madhopur Police News 28 Nov 24

5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …

Demand to develop two new zones in Ranthambore National Park

रणथंभौर में दो नए जोन विकसित करने की मांग

सवाई माधोपुर: होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान सवाई माधोपुर के जिला अध्यक्ष काजी अहतशामुद्दीन द्वारा मुख्य …

Police Sawai Madhopur News 27 Nov 24

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 99 लोगों को दबोचा

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 99 लोगों को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर …

Oath administered against child marriage in sawai madhopur

बाल विवाह के खिलाफ दिलाई शपथ

सवाई माधोपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारत और सम्पूर्ण …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !