Saturday , 6 July 2024
Breaking News

पुलवामा हमला: शहीदों को दी श्रद्धांजली

1.
सवाई माधोपुर सिटी बस यूनियन द्वारा पुलवामा हमले के विरोध में यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा बसों का संचालन निश्चित अवधि के लिए बन्द कर विरोध मार्च का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यूनियन अध्यक्ष अतीक मोहम्मद ने बताया कि इस अवसर पर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई तथा सभी के द्वारा शहीदों के परिवारों की सहायता की भी मांग की गई।
इस दौरान यूनियन के उपाध्यक्ष नफीसउद्दीन, वहीद भाई, जाकिर भाई, हमीद भाई, कृष्ण मुरारी, भरत सिंह, रसूल भाई, पप्पू सरदार तथा शत्रु माली सहित सभी चालक तथा परिचालक मौजूद रहे।

Pulwama attack tribute martyrs

2.
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने भी पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजलि गांधी पार्क गुलाब बाग में कैंडल जलाकर, दो मिनट का मौन रख कर व नारेबाजी करते हुए श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर रामगौपाल गुणसारिया, अनिल गुणसारिया, राजेश मुराडिया, मोनू खटीक, संजय वर्मा,रामकेश सैनी, सोनू वर्मा, मक्खन लाल मीणा, विजेंद्र सिंह राजावत, सतपाल मीणा, दीक्षात, संजय खान, हेमराज वर्मा, सुनील जांगिड़, विशाल मीणा, नरेंद्र नोगिया उपस्थित थे।

3.
मलारना डूंगर उपखंड में गंगापुर सिटी मोड़ पर स्थानीय युवाओं ने शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला व पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान युवाओं ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर आतंकी ताकतों को मुँह तोड़ जवाब देना होगा। शहीदों के सम्मान में 2 मिनट मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान रविकांत शर्मा, जयकेश मीना, सुनील शर्मा, अकरम बुनियाद, फैसल(भुरू),अरशद बैग, मजहर बैग,आशिक बैग, मशकूर बैग आदि युवा मौजूद थे।

4.
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित योग सेवा दल समिति के कोषाध्यक्ष राजेश सैनी की अध्यक्षता में 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हूए जवानों को केंडल जलाकर व दो मिनट का मौन तथा पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से सलामी के साथ श्रद्धाजंलि दी एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान राजेश सैनी, चरनसिंह गुर्जर, अमित नामा, जितेश नामा, पंकज जैन, पवन नामा, बबलू गुर्जर, रामलाल,‌ महावीर यादव, सहित कई लोग उपस्थित थे। समिति के सदस्य चरनसिंह गुर्जर ने आज 72 घंटे में उपवास तोड़ा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

शिक्षा नगरी कोटा में नहीं थम रहा आ*त्मह*त्याओं का दौर, फिर एक जेईई स्टूडेंट ने की आ*त्मह*त्या

शिक्षा नगरी कोटा में नहीं थम रहा आ*त्मह*त्याओं का दौर       शिक्षा नगरी …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अंबानी परिवार का शादी समारोह गरीब कन्याओं के विवाह से हुआ प्रारंभ

मुंबई: मुकेश और नीता अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की पुत्री राधिका …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version