Sunday , 7 July 2024

पुरानी पेंशन के लिए हस्ताक्षर अभियान का रेलवे मजदूर संघ ने किया समर्थन

नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस के आह्वान पर संपूर्ण भारतीय रेल में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसमें वेस्ट सेंट्रल मजदूर संघ द्वारा भी पूरे जोन में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 10 से 20 फरवरी तक हस्ताक्षर महाअभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में वेस्ट सेंट्रल मजदूर संघ की की शाखा सवाई माधोपुर ने इंजीनियरिंग पी वे डिपो में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु आंदोलन का आह्वान किया। इस आंदोलन में सभी कर्मचारियों ने एनपीएस का विरोध किया और ओपीएस की लड़ाई में मजदूर संघ के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया तथा समर्थन में हस्ताक्षर किए।

 

Railway labour union supported the signature campaign for old pension

 

शाखा सचिव पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया की 2004 के बाद जो भी रेलकर्मी रेल सेवा में भर्ती हुए है। वर्तमान सरकार की नीतियों के अनुसार इन्हें न्यू पेंशन स्कीम के अनुसार पेंशन दी जाएगी। जो कि बाजार जोखिमों के अधीन है। इसलिए सेवानिवृत्ति के बाद कितनी पेंशन मिलेगी इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसलिए हर रेल कर्मचारी और उसके परिवार को पुरानी पेंशन बहाली की इस मुहिम में वेस्ट सेंटर मजदूर संघ का साथ देना चाहिए। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमपाल मीणा एवं उपाध्यक्ष कमलेश मीणा ने भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों से एकजुट होने का आह्वान किया तथा आर-पार लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा। इस अवसर पर चेतराम मीणा, राजेंद्र गुर्जर, कमल, मुकेश, जावेद मनराज, केदार, इलियास पृथ्वीराज, ब्रह्मदेव, रामेश्वर आदि रेलकर्मी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मानसून पूर्व तैयारियों की ली बैठक

सवाई माधोपुर: मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बरसात होने की सम्भावना के मध्यनजर …

मानसून में बिजली जनित हादसे से बचाव हेतु बरते सावधानियां

(कोटा/सवाई माधोपुर): मानसून के दौरान बिजली जनित हादसों से बचाव के लिए विद्युत विभाग द्वारा …

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version