Monday , 1 July 2024
Breaking News

राजस्थान के 9 जिलों में कल बारिश का अलर्ट, 50 किमी की स्पीड से चल सकती है आंधी

जयपुर:- राजस्थान में मई की शुरुआत राहत भरी रही। गत बुधवार को प्रदेश के कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट आई है। गंगानगर, बीकानेर, चूरू,  सीकर सहित कई शहरों में दिन का तापमान कल सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया है।
बीती रात भी प्रदेश के कई शहरों में तापमान कम रहने से हल्की ठंडक भी रही।

 

 

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 3 मई को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसका असर आज रात से उत्तर-पश्चिमी जिलों में देखने को मिल सकता है। यहां हल्की धूलभरी हवा चलने के साथ आसमान में देर रात बादल छा सकते हैं। राजस्थान में कल हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, सीकर, पिलानी, जयपुर, अजमेर में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

 

 

 

Rain alert tomorrow in 9 districts of Rajasthan, storm can move at a speed of 50 km

 

 

हनुमानगढ़ में कल दिन में सबसे कम गर्मी रही, यहां का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा। गंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान 32.8, चूरू में 33.8, सीकर में 33, अलवर में 34.5, जयपुर में 34.8, अजमेर में 34.9, बीकानेर में 34.3 और पिलानी में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

 

 

 

बाड़मेर रहा सबसे गर्म:-

बुधवार को सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर जिले में रही। यहां अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। हालांकि, ये तापमान यहां के सामान्य तापमान से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है। कल डूंगरपुर, जालोर में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर, जोधपुर के लोगों को भी गर्मी से राहत रही, यहां कल अधिकतम तापमान क्रमश: 35.6 और 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

 

कल इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट:-

मौसम केन्द्र जयपुर ने 3 मई को राजस्थान के कई जिलों में आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। ये अलर्ट झुंझुनूं, सीकर के अलावा जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर और नागौर जिलों के लिए जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं 50KM स्पीड से धूलभरी आंधी भी चल सकती है, जबकि कुछ जगह ओले गिरने और बिजली चमकने की भी आशंका जताई है।

 

मई में तापमान सामान्य रहने की संभावना:-

मौसम केन्द्र नई दिल्ली ने बुधवार को मई के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बारिश सामान्य से थोड़ी ज्यादा होने की संभावना जताई है। वहीं दिन और रात का तापमान कुछ जगह सामान्य तो कुछ जगह सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहने की संभावना व्यक्त की है। वहीं इस महीने राज्य के कई हिस्सों में हीट वेव चलने की भी संभावना जताई है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version