जयपुर: वित्तमंत्री दीया कुमारी ने आज बुधवार को बजट पेश कर दिया है। दीया कुमारी ने 2 घंटे 17 मिनट तक बजट पढ़ा है। इस बजट में सभी सेक्टरों को लेकर बड़ी घोषणाएं की गई है। दिया कुमारी ने जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद दिया है।
उन्होंने कहा कि हमने एक साल में एक हजार 301 करोड़ रुपए के लागत के कार्यआदेश और 41 हजार करोड़ से ज्यादा के निविदा कार्यान्वित किए गए हैं। 2 लाख घरों में पेयजल के लिए 400 करोड़ से ज्यादा के कार्य कराए जाएंगे। राज्य के लिए पेयजल के लिए तकनीकी कर्मचारियों का संविदा काडर बनाया जाएगा। इसके लिए 1050 नए पद होंगे। अगले साल एक हजार ट्यूबवेल्स और 1500 हैंडपंप लगाए जाएंगे।