Monday , 1 July 2024
Breaking News

शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों में लगाने के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन

राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चैहान के आह्वान पर शिक्षकों को बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाने के विरोध में संघ के सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर के नेतृत्व में मुख्य सचिव के नाम जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर को ज्ञापन दिया गया। जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में 27 जुलाई को जिले के सभी उपखंड मुख्यालय पर गैर शैक्षणिक कार्यों के विरोध में प्रदर्शन कर मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया था, इसी क्रम में आंदोलन के द्वितीय चरण में गैर शैक्षणिक कार्यों के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन देकर निःशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 की पालना सुनिश्चित कर शिक्षकों को बीएलओ, मिड डे मील, दूध वितरण व सरकारी ऑफिसों में लिपिकीय कार्य में लगाने जैसे गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त कराने की मांग की गई।

 

 

Rajasthan Teachers and Panchayati Raj Employees Union submitted memorandum to the Chief Secretary in sawai madhopur

 

 

प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज वर्मा ने कहा की मुख्य सचिव को प्रेषित चरणबद्ध आंदोलन के नोटिस में लिखा है कि सरकार की ओर से समय-समय पर जारी आदेशों के तहत 10 वर्षीय जनगणना, निर्वाचन तथा आपदा प्रबंधन के कार्यों के अतिरिक्त शिक्षकों को किसी भी गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाने के आदेश जारी किए हुए हैं। लेकिन उच्चतम न्यायालय तथा राज्य सरकार के ऐसे सभी जारी आदेशों को दरकिनार कर वर्तमान में शिक्षकों को उनके मूल कार्य से विमुख कर अनेक प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाकर बहुउद्देशीय कर्मचारी बना दिया गया है।

 

 

प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल सैनी ने कहा की राज्य भर में जिला एवं उपखंड स्तर पर विभिन्न आला अधिकारियों की ओर से शिक्षकों को आए दिन गैर शैक्षणिक कार्यों में लगातार लगाने से स्कूलों में विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य और परीक्षा परिणाम प्रभावित हो रहा है। संघ की ओर से समय-समय पर विभिन्न ज्ञापन धरना प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षकों से लिए जा रहे गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने का आग्रह किया जाता रहा है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है, सरकार संगठन के ज्ञापन पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति दिलाई जाए।

 

जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया की राज्य के विभिन्न उपखंड अधिकारियों के द्वारा निर्वाचन विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों को दरकिनार कर अन्य विभाग के कर्मचारियों की बजाय अधिकतर शिक्षकों को ही मनमाने तरीके से बीएलओ लगाया जाता है और उन्हें तरह-तरह के नोटिस एवं धमकी देकर प्रताड़ित भी किया जाता है। यही नहीं स्कूलों में भी शिक्षकों पर मिड डे मील, दूध वितरण, साक्षरता, ई ग्राम प्रभारी, आए दिन विभिन्न प्रकार की सरकारी डाक सूचनाओं के आदान-प्रदान के आंकड़ों में उलझा कर शिक्षण कार्य से दूर किया जा रहा है, जिससे शिक्षकों में भारी असंतोष है। प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर ने बताया की निर्वाचन विभाग की ओर से विभिन्न विभागों के एक दर्जन कर्मचारियों को बीएलओ लगाने के लिखित आदेश हैं। लेकिन पूरे राज्य में अधिकतर शिक्षकों को ही बीएलओ लगाया जा रहा है। यही नहीं अनेक स्कूल के संस्था प्रधान, पोषाहार प्रभारी, एकल अध्यापक, ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों को शहर में बीएलओ लगा दिया जाता है। यही नहीं स्कूलों में प्रवेश उत्सव, नामांकन वृद्धि अभियान के दौरान भी विभिन्न जिलों में शिक्षकों को विभिन्न प्रशासनिक एवं शिक्षा अधिकारी मनमाने तरीके से अपने अपने कार्यालय में लगा लेते है।

 

 

संघ ने राज्य के सभी कार्यालयों में लिपिकीय कार्य हेतु लगाए गए ऐसे सभी शिक्षकों को उनके मूल विद्यालयों के लिए कार्य मुक्त करवाये जाने की भी मांग रखी है। ज्ञापन कार्यक्रम में प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर, जिला संरक्षक दिलराज सिंह चौहान, नसीर मोहम्मद, जिला उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, ब्लॉक मंत्री विनोद जैन, बबुआ खान, रामस्वरूप नरेनिया, गुरुदयाल बैरवा, जसराज सिंह चैहान, इकरार अहमद आदि शिक्षक नेता उपस्थित रहे।

 

 

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version