Monday , 1 July 2024
Breaking News

रैली निकालकर दिया शत – प्रतिशत मतदान करने का संदेश

स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुरलीधर प्रतिहार ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में जिले में करीब 370 मतदान केंद्र ऐसे है जहां पर 65 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ है और वहां पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से भी काम रहा है। विशेष कर बामनवास एवं खंडार विधानसभा क्षेत्र में रहा है।

 

Rally given message of 100% voting in sawai madhopur

 

यहां पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से निरंतर विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वीप गतिविधियां आयोजित कर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में राजीविका महिला समूहों की मतदाता जागरूकता रैली को स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने आज बुधवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रैली जिला कार्यालय राजीविका, सवाई माधोपुर से रवाना होकर मुख्य बाजार होती हुई कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर सम्पन्न हुई। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने नारा, भाषण, रंगोली के माध्यम से आमजन को मतदान करने के लिए जागरूक किया।

 

 

इस अवसर पर ब्लॉक प्रभारी कमल कुमार बैरवा, एरिया कौर्डिनेटर पूजा जागा, सभी ब्लॉक व कलस्टर स्टाफ उपस्थित रहे। इसी प्रकार अल्पसंख्यक विभाग द्वारा पंजीकृत मदरसों में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए सवाई माधोपुर जिले के ब्लॉक मलारना डूंगर, बहतेड़, छाण, जैतपुर गंगापुर, वजीरपुर, उदेईकलां, बौंली, चौथ का बरवाड़ा एवं शहर सवाई माधोपुर में मदरसों में अध्ययनरत विधार्थियों एवं शिक्षा अनुदेशकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

 

 

 

इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द बंसल ने शहर सवाई माधोपुर में मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने गली मौहल्लों में रैली निकाल कर विभिन्न मतदाता जागरूकता स्लोगन के माध्यम से मतदाताओ से शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।

 

 

जिले के सभी पंजीकृत मदरसों में कार्यरत शिक्षा अनुदेशकों एवं विभाग द्वारा संचालित राजकीय अल्पसंख्यक छात्रावासों (सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी) में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी ली। इस अवसर पर सहायक स्वीप प्रभारी नीरज कुमार भास्कर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना, रघुवर दयाल मथुरिया, शिक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version