नई दिल्ली: भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अश्विन को उनकी सेवाओं के लिए शुक्रिया कहा है। ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के ड्रॉ पर छूटने के बाद अश्विन ने संन्यास की घोषणा की है।
38 साल के अश्विन ने अपने करियर में 106 मैच खेले और 537 विकेट हासिल किए है। उन्होंने 8 बार मैच में 10 विकेट हासिल किए है। बल्ले से भी अश्विन का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने छह शतक बनाए और 14 हाफ सेंचुरियां भी लगाई है।