Monday , 1 July 2024
Breaking News

रविंद्र भाटी बोले- मुकदमे नेता के लिए मेडल की तरह, हरीश चौधरी के चैलेंज का जवाब 4 जून को देंगे 

भाटी करणी सेना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पोकरण पहुंचे थे। बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मुकदमे एक नेता के लिए मेडल की तरह है। घर पर जो रज़ाई ओढ़कर सोता रहता है, उस पर कोई मुकदमा नहीं करेगा। जो जनता की आवाज़ उठाएगा, उसके विरुद्ध मुकदमे भी होंगे। लाठी चार्ज भी होगा, जेल भी जाना पड़ेगा। हम मुकदमे से डरने वाले नही हैं।

 

भाटी शुक्रवार को करणी सेना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पोकरण पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 गांव के लिए महाभारत का युद्ध हो सकता है, तो ये पूरे शिव की बात थी। दो हैंडपंप ने बहुत बड़ा काम किया है और इतिहास में दो हैंडपंप की भूमिका हमेशा याद रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर ये दो हैंडपंप की लड़ाई यहां तक नहीं आती तो ये जयपुर-दिल्ली के लोग बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा नहीं देख पाते। जितना इस चुनाव में बाड़मेर जैसलमेर की तरफ ध्यान दिया गया।

 

Ravindra Bhati said - Lawsuit is like a medal for the leader, will answer Harish Chaudhary's challenge on 4th June

 

इतना पहले ध्यान दिया जाता तो आज की स्थिति कुछ और होती। जनता को पता था की 26 तारीख तक ये लोग आएंगे। उसके बाद कोई नहीं आएगा अब सिर्फ मैं खड़ा हूं जनता के साथ। भाटी ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को आगे आने से रोकने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

 

लोगों ने अपने बेटों, पोतों और पड़पोतों के लिए अपनी सीट को दबा के रखा है। युवाओं को राजनीति में जगह नहीं मिल पाती है। इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलता रहता है। इस बीच बायतु विधायक हरीश चौधरी से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके चैलेंज का जवाब 4 तारीख को चुनाव परिणाम के साथ देंगे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version