Monday , 1 July 2024
Breaking News

नेचर गाइड तथा ईडीसी गाइड की होगी नई भर्तियां

संभागीय आयुक्त चन्द्र शेखर मूथा की अध्यक्षता में सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर डॉ.. एस.पी. सिंह, करौली कलेक्टर एनएम पहाड़िया, मुख्य वन संरक्षक मनोज पाराशर, सवाई माधोपुर विधायक Danish Abrar, डीएफओ मुकेश सैनी की उपस्थिति में रणथम्भौर वन क्षेत्र के लिए लोकल एडवाईजरी कमेटी की प्रथम बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में संभागीय आयुक्त ने नेचर गाइड तथा ईडीसी गाइड की नई भर्तियां के संबंध में आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की तथा इस संबंध में पूर्ण पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।
recruitment nature guides edc guides ranthambore sawai madhopur
सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिसमें नेचर गाइड एवं ईडीसी गाइड की जल्दी ही भर्ती हो इस पर विशेष जोर दिया गया। इस भर्ती के माध्यम से रणथम्भौर वन क्षेत्र में भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को ज्यादा दक्ष गाइड उपलब्ध करवाये जाना मुख्य बिन्दु रहा। साथ ही पूर्ण पारदर्शिता के साथ तथा समाचार पत्रों में विज्ञप्ति से ही भर्ती प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
इसी प्रकार विधायक दानिश अबरार ने गाइडों का मानदेय 600 रूपये से बढ़ाकर 800 रूपये किये जाने का सुझाव दिया। इसी प्रकार उन्होंने सवाई माधोपुर में पर्यटन से अर्जित राजस्व का एक अंश सवाई माधोपुर के विकास में ही खर्च किये जाने के प्रस्ताव पर विचार करने का सुझाव दिया। उन्होंने गणेशधाम पर पार्किंग सुविधा विकसित करने तथा वहां से गणेश मन्दिर के लिए निःशुल्क गणेश मन्दिर शटल कैंटर चलाये जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी कोई निजी चौपहिया वाहन ले जाना चाहते हैं तो उनका शुल्क निर्धारित किया जाये तथा लोकल्स के वाहनों एवं नये वाहनों को जो गणेश मन्दिर ढोक देना चाहते हैं उन्हें निःशुल्क जाने दिया जाये। उन्होंने कहा कि जंगल में सफारी के लिये जाने वाले जिप्सी कैंटर का बोर्डिंग पॉईन्ट डीएफओ ऑफिस तथा शिल्पग्राम हो। वहीं शहर में पुराने ट्रक यूनियन पर बोर्डिंग पॉईन्ट विकसित किया जाएं। टाइगर द्वारा किसी व्यक्ति को मार दिये जाने पर उस व्यक्ति को 4 लाख रूपए की राशि दिये जाने के साथ ही 10 लाख रूपए की अतिरिक्त राशि और दी जाये। इस पर डीएफओ मुकेश सैनी ने बताया कि वन विभाग की ओर से ऐसे मामलों में बीमा के माध्यम से विभाग की ओर से प्रीमियम जमा कराकर पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपए की बीमा राशि दिलवाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। विधायक ने सुझाव दिया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के सूरवाल बांध को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाये ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होने के अवसर मिल सके।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version