Monday , 1 July 2024
Breaking News

भारतीय रिजर्व बैंक कैंसल कर सकता है पेटीएम का पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस

नई दिल्‍ली:- भारतीय रिजर्व बैंक ने गत 31 जनवरी 2024 पेटीएम पेमेंट्स बैंक के नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने कंपनी को यह आदेश भी दिया है कि 29 फरवरी के बाद मौजूदा ग्राहकों के भी अकाउंट में अमाउंट ऐड करने पर रोक लगा दी जाए। 29 फरवरी के बाद कोई भी बैंकिंग सर्विस पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा नहीं दी जाएगी।

 

 

 

इसका मतलब है कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम ग्राहक अकाउंट, वॉलेट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट,  फास्टैग और नेशनल मोबिलिटी कार्ड्स में पैसा नहीं डाल पाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के इस आदेश के बाद पेटीएम का फास्‍टैग इस्‍तेमाल कर रहे लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लोगों का मानना है कि फरवरी के बाद पेटीएम फॉस्‍टैग काम नहीं करेगा। 29 फरवरी के बाद पेटीएम फास्‍टैग काम करेगा या नहीं, यह भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश से स्‍पष्‍ट हो जाता है।

 

 

Reserve Bank of India may cancel Paytm's payments bank license

 

 

 

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने आदेश में स्‍पष्‍ट किया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के जो मौजूदा ग्राहक हैं, वह अपने अभी के अमाउंट का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहें वह पैसा करंट अकाउंट, सेविंग्स अकाउंट, फास्टैग, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, नेशनल या फिर कॉमन मोबिलिटी कार्ड में हो, उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पर तारीख की कोई पाबंदी नहीं है।

 

चालू रहेगा पेटीएम फास्‍टैग, नहीं होगा रिचार्ज

इससे स्‍पष्‍ट है कि आपके खाते में जितना पैसा है उसे आप आगे अपनी इच्छानुसार किसी भी तिथि तक इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आप 29 फरवरी के बाद अपने पेटीएम फॉस्‍टैग अकाउंट को रिचार्ज नहीं कर सकेंगे। इसका मतलब यह है की अकाउंट में पड़ा हुआ पैसा खर्च होने के बाद पेटीएम फास्‍टैग बेकार हो जाएगा, क्‍योंकि आप इसमें रिचार्ज नहीं कर सकेंगे।

 

 

 

 

हालांकि, पेटीएम ने एक फरवरी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्‍स पर एक पोस्‍ट में लिखा है कि, “आप अपने पेटीएम फास्‍टैग पर मौजूद शेष राशि का उपयोग जारी रख सकते हैं। हमने पिछले दो वर्षों में अन्य बैंकों के साथ काम करने की अपनी यात्रा शुरू की, जिसे अब हम तेज करेंगे। निर्बाध ग्राहक सेवा प्रदान करने को हम प्रभावी उपाय करने को हम प्रयासरत हैं।”

 

 

 

 

अगर बात नहीं बनी तो बेकार हो जाएगा पेटीएम फास्‍टैग:-

कंपनी ग्राहकों को यह आश्‍वासन दे रही है कि वह सेवाएं चालू रखने को जी-जान से जुटी है, अगर कंपनी 29 फरवरी तक कोई उपाय नहीं निकाल पाई तो भविष्‍य में पेटीएम फास्‍टैग बंद हो जाएगा, क्‍योंकि एक बार फास्‍टैग अकाउंट में पैसे समाप्‍त होने पर ग्राहक दोबारा उसमें रिचार्ज नहीं कर पाएंगे।

 

(सोर्स : न्यूज 18) 

About Vikalp Times Desk

Check Also

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version