सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर रेलवे जंक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक आरपीएफ स्टाफ महिला को थ*प्पड़ मा*रते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को एक रेल यात्री ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है, जिसमें वह रेल मंत्री से शिकायत कर रही है।
जिसमें लिखा हुआ है कि माननीय रेल मंत्री जी आप अपने RPF वालों जवानों को इतनी छुट गरीबों लोगो को बे वजह मा*रने और उनके साथ हाथापाई करने की खुली छूट दे रखी है क्या ट्रेन नंबर 12466 (रणथंभौर सुपर फास्ट) लॉकेशन=(सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन) दिनांक 14.01.2025 12.50PM)। रेलवे सेवा ने ट्विटर पर ही शिकायतकर्ता से पर्सनल जानकारी मांगी, तो शिकायतकर्ता ने पर्सनल जानकारी देने से माना दिया और लिखा है कि माननीय मैने वीडियो भेज दिया है, कृपया आप उक्त करवाई करें। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ स्टाफ को निलम्बित कर दिया है।
ट्रेन में महिला को आरपीएफ स्टाफ ने मारा थ*प्पड़ https://t.co/l9Hc1JPTnS#SawaiMadhopur #RailwayStation #RPF #IndianRailways #ViralVideo #ViralReels #Trending #TredingNow #TrendingReels #TrendingVideo #SawaiMadhopurApp #VikalpTimes@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw
— Vikalp Times (@VikalpTimes) January 16, 2025