Monday , 1 July 2024
Breaking News

जिला कलेक्टर ने गणेशधाम पर श्रमदान कर लोगों को किया जागरूक

कलेक्टर की अभिनव पहल, “बदलेगा माधोपुर”, शहर को क्लीन सिटी बनाने पर विशेष जोर

 

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय को क्लीन सिटी बनाने के लिए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आज शनिवार को “बदलेगा माधोपुर” अभियान के तहत गणेशधाम से शेरपुर हैलिपेड तक श्रमदान कर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया। कलेक्टर सुरेश कुमार ओला प्रतिदिन सवाई माधेापुर नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये सफाई कार्यों का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है।

 

 

इस दौरान वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, पुलिस के जवान, सिविल डिफेन्स की टीम, नगर परिषद के कार्मिक, सफाई कर्मी, नेहरू युवा केन्द्र के वॉलेन्टियर्स, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट, एनएसएस सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी जिला कलक्टर की अभिनव पहल “बदलेगा माधोपुर” अभियान को सफल बनाने के लिये दस-दस मीटर के एरिये में अलग-अगल टीम बनाकर सफाई कार्य कर श्रमदान किया। इस दौरान रोड़ के दोनों ओर फैली गंदगी, वन क्षेत्र में पड़ी पॉलिथीन, कांच के टुकड़े, प्लास्टिक व कांच की बोतले, कंटीले झाड़, चाय व पानी के डिस्पोटल, तम्बाकू के पाउचों को नगर परिषद द्वारा संचालित ओटो टीपर गाड़ी में डालकर डिस्पोजल किया गया।

 

Sawai Madhopur Collector Suresh kumar ola made people aware to make the city clean and beautiful

 

जिला कलेक्टर ने कहा कि सफाई कार्य करने से रणथंभौर का स्वरूप निखरेगा और पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा। उन्होंने गंदगी करने वाले होटल संचालकों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल करने के लिये अधिकारियों निर्देशित किया। सभी होटल संचालकों को अपने आस पास के क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्थाओं में सुधार करने एवं प्रतिष्ठानों का सौन्दर्यकरण करवाने की समझाइश की।

 

 

जिला कलक्टर ओला ने गणेश धाम पर सफाई कार्यों में सहयोग करने वाले सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगे भी सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिये इसी तरह कार्य किया जाएगा। उन्होंने रणथंभौर टाईगर रिजर्व एवं सवाई माधोपुर शहर को सुन्दर व स्वच्छ बनाने के लिये कड़ी मेहनत से कार्य करने की बात कही।

 

 

उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र के वॉलेन्टियर्स, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट, एनएसएस सहित अन्य उपस्थितजन को अनुशासन में रहकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान उप वन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक रणथंभौर बाघ परियोजना महेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक वन संरक्षक संजीव कुमार शर्मा, उप वन संरक्षक जयराम पाण्डेय, स्वास्थ्य निरीक्षक नगर परिषद सवाई माधेापुर गर्जेन्द्र सिंह, जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र हर्षित खण्डेलवाल, स्काउट सचिव महेश सेजवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version