Saturday , 6 July 2024
Breaking News

कल से खुलेंगे कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं शहरी नोडल प्रधानाचार्य की एक वेबीनार कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा सवाई माधोपुर में आयोजित की गई।
वेबीनार में रामकेश मीणा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर ने कक्षा 6 से 8 तक खोले जा रहे विद्यालयों के बारे में राज्य सरकार द्वारा एवं शिक्षा विभाग द्वारा जारी विद्यालय मानक संचालन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि जिस तरह कक्षा 9 से 12 की कक्षाओं का संचालन विद्यालय मानक संचालन प्रक्रिया के तहत किया गया है इसी तरह कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए भी सभी व्यवस्थाएं की जाए। समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पंचायत शिक्षा अधिकारी सघन मॉनिटरिंग कर शिक्षा विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करवाना सुनिश्चित करें।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को प्रेरणादायक संबोधन एवं संबलन प्रदान करते हुए कहा कि शिक्षा एक पवित्र कार्य है आप लोगों का सौभाग्य है कि आप लोग इससे जुड़े हुए हैं आपसे मैं आशा करता हूं कि आप मन लगाकर विद्यार्थियों के लिए मेहनत और कोशिश करेंगे और उनको एक ऐसा माहौल प्रदान करेंगे जिससे उनका पढ़ाई में मन लगे।
कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद साबिर खान ने कहा कि सभी प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी अधिकारी अपने अधीनस्थ कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालयों में विद्यालय मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सभी तैयारियां पूर्ण कर ले राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग ने जो आदेश और निर्देश प्रसारित किए हैं। उनके तहत विद्यालय को सैनिटाइज करना, साफ-सफाई करना, विद्यालय मैदान की सफाई और विद्यालय फर्नीचर एवं समस्त परिसर को सैनिटाइज करना एवं अभिभावकों से संपर्क कर प्रेरक दल बनाकर छात्रों को विद्यालय में आने के लिए प्रेरित करना, सभी को मास्क लगाना एवं कोविड-19 की पालना करते हुए सुचारू शिक्षण करवाना सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नाथू लाल खटीक, एपीसी चंद्रशेखर शर्मा एवं अंत में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक निदेशक रमेश चंद्र मीणा ने भी संबोधित किया।
सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ समस्त पीईईओ की बैठक का आयोजन करें तथा पीईईओ को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित करें एवं 7 फरवरी को अभिभावकों की बैठक आयोजित कर छात्रों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

शिक्षा नगरी कोटा में नहीं थम रहा आ*त्मह*त्याओं का दौर, फिर एक जेईई स्टूडेंट ने की आ*त्मह*त्या

शिक्षा नगरी कोटा में नहीं थम रहा आ*त्मह*त्याओं का दौर       शिक्षा नगरी …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अंबानी परिवार का शादी समारोह गरीब कन्याओं के विवाह से हुआ प्रारंभ

मुंबई: मुकेश और नीता अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की पुत्री राधिका …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version