‘‘हमारी लाडो’’ नवाचार के तहत विद्यालयों में बेटियों को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, कई गतिविधियां हुई आयोजित
जिले में बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों का हौंसला बढ़ाने तथा उन्हें संबल प्रदान करने के लिए चलाए जा रहे नवाचार ‘‘हमारी लाडो’’ के तहत आज शनिवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में कई गतिविधियों तथा आत्म रक्षा प्रशिक्षण, कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूकता, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के संबंध में जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मॉडल स्कूल सूरवाल में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने पहुंचकर बेटियों का हौंसला बढ़ाया।
उन्होंने यहां आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण में बेटियों के बढ़-चढ़कर भाग लेने की सराहना की। कलेक्टर ने बेटियों से कहा कि प्रत्येक में विलक्षण प्रतिभा होती है। वे अपनी विलक्षण प्रतिभा को पहचाने तथा उस दिशा में आगे बढ़ते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित करें। उन्होंने बेटियों से कहा कि अपनी प्रतिभा एवं रूचि के अनुसार आगे बढ़ें। कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि नवाचार ‘‘हमारी लाडो’’ के तहत बेटियों की झिझक दूर करने तथा उनके हौंसलों को ऊंची उड़ान देने के लिए प्रति सप्ताह कई गतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है।
बेटियों को कार्यालयों की एक्सपोजर विजिट, महिला अधिकारों के बारे में जानकारी, गुड टच-बेड टच की जानकारी सहित अन्य प्रेक्टिकल एवं व्यावहारिक जानकारियां दी जा रही है। बेटियों ने सवाल-जवाब करने के दौरान कलेक्टर से कक्षा 6 से 10 की बेटियों को भी रणथंभौर अभयारण्य भ्रमण करवाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने बेटियों के आग्रह पर तुरंत वन विभाग के अधिकारियों से बात कर बेटियों के भ्रमण की व्यवस्था करवाई।
विद्यालय की बेटियों ने हमारी लाडो के तहत मिल रहे अनुभवों को अविस्मरणीय बताते हुए इस नवाचार को बेटियों के लिए मील का पत्थर बताया। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता सहायक निदेशक ऋचा चतुर्वेदी, एडीईओ घनश्याम बैरवा और मंजू जैन ने भी अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश साहू ने कार्यक्रम को बेटियों के लिए उपयोगी एवं सराहनीय बताया। इसी प्रकार राउमावि रामडी में हमारी लाडो के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, डाइट के व्याख्याता पारस जैन एवं सरपंच शेरसिंह मीना ने बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओ एवं अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया तथा बेटियों को जीवनोपयोगी अनुभव बताए।
प्रधानाचार्य दीपनारायण शर्मा ने बेटियों को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे नवाचार की सराहना की। इसी प्रकार बौंली ब्लॉक के राउमावि बौंली एवं राबाउमावि बौंली शारदे हॉस्टल में बेटियों को पॉक्सो एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, शत प्रतिशत वैक्सीनेशन तथा विभिन्न क्षेत्रों में कॅरियर निर्माण के संबंध में जागरूक किया। खंडार ब्लॉक के राउमावि हलोंदा एवं राउमावि दौलतपुरा में भी बेटियों का आत्मबल बढ़ाने तथा उन्हें विभिन्न प्रकार की व्यावहारिक जानकारियां प्रदान की। चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक के राउमावि जौंला एवं ईसरदा में कोविड टीकाकरण के संबंध में प्रेरित किया।
गंगापुर ब्लॉक के राउमावि टोकसी में उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी एवं तहसीलदार ज्ञानचंद जैमिनी ने एवं जीवली में चिकित्सक एवं आयुर्वेद चिकित्सक, सरपंच सहित अन्य ने बेटियों का हौंसला बढ़ाया। नवाचार के तहत स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सूरवाल की बेटियों ने रणथंभौर अभयारण्य का भ्रमण किया तथा वन्य जीवों की अठखेलियां एवं जैव विविधता के बारे में जानकारी प्राप्त की।