Monday , 1 July 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा सत्रह सूत्रीय मांग पत्र

राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर के आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान के उपखंड मुख्यालयों पर दिए जा रहे ज्ञापन के क्रम में राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर के नेतृत्व में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा को मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम सत्रह सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया।

Seventeen point demand letter submitted in the name of Chief Minister and Education Minister

जिलामंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया कि संगठन की ओर से तृतीय श्रेणी अध्यापकों, प्रबोधकों के स्थानांतरण प्रारंभ करने, तृतीय श्रेणी व द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के पारस्परिक स्थानान्तरण सत्र पर्यंत चालू रखने, 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने, प्रदेश में कार्यरत पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मियों, पंचायत सहायकों व संविदाकर्मियों को नियमित करने, तृतीय श्रेणी अध्यापकों के प्रतिबंधित जिलों व डार्क जोन के जिलों से सामान्य जिलों में स्थानांतरण प्रारंभ करने, 2008 के बाद नियुक्त अध्यापकों व प्रबोधकों की वेतन विसंगति दूर करने, केंद के समान वेतनमान लागू करने, पीडी मद के शिक्षकों के वेतन बिल बनाने से लेकर भुगतान का अधिकार संबंधित पीईईओ को देने, प्रधानाध्यापक पद के 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरने, 2020-21 व 2021-22 व्याख्याता, द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी शीघ्र करने, प्रबोधकों से वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नति करने, कोविड-19 महामारी में बंद विद्यालयों को एक सर्वमान्य फार्मूले के तहत खोलने, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शिक्षकों को गैर शैक्षिक (बीएलओ) कार्यों से मुक्त रखने, पातेय वेतन द्वितीय श्रेणी अध्यापकों को 2009-10 से वरिष्ठता परिलाभ देने, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को पोषाहार व कॉम्बो पैक वितरण करने, स्माइल 3.0 के लिए स्टेशनरी हेतु अलग से बजट आवंटन करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रशीद अहमद देशवाली, जिला संरक्षक हरिशंकर गुर्जर, जिला संगठन मंत्री मनोज कुमार बैरवा, ब्लॉक उपशाखा मंत्री विनोद जैन, जिला कोषाध्यक्ष नसीर मोहम्मद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलराज सिंह चौहान, संयुक्त मंत्री भुवनेश्वर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गुरुदयाल बैरवा, संरक्षक शफीक खान, कन्हैया जैन, नोनन्द सिंह राजावत, सुरेश चंद शर्मा, ओमप्रकाश बैरवा, बबुआ खान आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version