Tuesday , 2 July 2024
Breaking News

बैठक में अनुपस्थित होने पर मतस्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी 

गृह, गौपालन, पशुपालन एवं डेयरी मतस्य विभाग के राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि अधिकारी सक्रिय रहकर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को सरकार की मंशा के अनुसार आमजन तक लाभ पहुंचाकर लाभान्वित करवाना सुनिश्चित करें। राज्य मंत्री रविवार को करौली कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस, चिकित्सा, पशुपालन, विद्युत, पीएचईडी, डेयरी एवं पंचायतीराज विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने बैठक में मतस्य अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। राज्य मंत्री ने बैठक के दौरान पुलिस विभाग में नये निष्पक्ष सीएलजी सदस्यों की नियुक्ति करने, स्मै*क पर सख्त कार्यवाही करने, लंबित मुकदमों का समय पर निस्तारण करने, जिले में अवैध खनन को रोकने, सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कार्ययोजना बनाकर कार्य करने, स्कूल व कॉलेजों में मोबाइल के दुरूपयोग के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के द्वारा ई-बीट प्रणाली के सुझाव पर जिले में भामाशाहों के माध्यम से लागू करने एवं इसका प्रस्ताव राज्य स्तर पर भी भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को चिकित्सालयों में साफ-सफाई करवाने, दवाईयों की समुचित उपलब्धता करवाने, नियमित निरीक्षण करने, निरीक्षण की रिपोर्ट समय पर भिजवाने, पशुपालन विभाग के अधिकारी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति बढ़ाने, शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने, पशुपालकों को मौसमी बीमारियों के बारे में जागरूक करने, एनएलएम योजना के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित करने, गौपालन योजना के तहत किसानों को जागरूक करने एवं अन्य योजनाओं से लाभान्ति करने के निर्देश दिये।
Show cause notice issued to fisheries officer for his absence in the meeting
विद्युत विभाग के अधिकारी को विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने, पुरानी लाइनों को बदलने, ढीले तारों को टाईट करने एवं आमजन को सोलर उर्जा के बारे मे जागरूक करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विद्युत कटौती नहीं करने के निर्देश भी दिये। पीएचईडी के अधिकारी को जिले में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रत्येक व्यक्ति को पेयजल की समुचित व्यवस्था हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। डेयरी विभाग के अधिकारी को मासलपुर क्षेत्र में नई डेयरी लगाने के संबंध में आवश्यता के अनुसार कार्य करने एवं बीएमसी लगाने के भी निर्देश दिये। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना शत-प्रतिशत करवाने का आश्वासन दिया एवं नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये।
बैठक में विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने अधिकारियों से आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के निस्तारण करने के निर्देश भी दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बबलीराम जाट, सहायक कलेक्टर प्रीति चक, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गंगासहाय मीना, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता परशुराम वर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक धर्मेन्द्र मीना सहित विद्युत, डेयरी, सानिवि सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। इससे पूर्व राज्य मंत्री ने सर्किट हाउस में आमजन की समस्याऐं सुनी एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version