Monday , 1 July 2024
Breaking News

बौंली थाने का एसआई तीन हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

जिले के बौंली उपखंड मुख्यालय स्थित बौंली थाने में कार्यरत पुलिस उप निरीक्षक हरभान सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने आज सुबह करीब 11 बजे तीन हजार रूपये की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम जयपुर के पुलिस निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी एसआई ने क्षेत्र के सोमवास निवासी शिवराज पुत्र कल्याण मल गुर्जर से उसके भाई पायलट गुर्जर का मोबाइल व मोटरसाइकिल के कोटेशन वापस लौटाने की एवज में रिश्वत राशि की मांग की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी से इस मामले में परिवादी से 5000 की अवैध पारितोषिक के रूप में राशि मांगी जिसकी आरोपी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। परिवादी की दर्ज शिकायत का एसीबी ने 9 नवम्बर को सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान आरोपी ने परिवादी से 12 सो रुपए प्राप्त कर दो सौ रूपए परिवादी को वापस लोटा 3000 की राशि और देने की मांग की। इस पर परिवादी ने 3000 की राशि बाद में देने का आश्वासन दिया।

SI Bonli police station arrested bribe three thousand

परिवादी के आश्वासन के बाद एसीबी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्य योजना बनाई व सोमवार को परिवादी को 3000 की राशि देकर आरोपी को देने के लिए भेजा। थाने के अंदर जैसे ही आरोपी को परिवादी ने 3000 की राशि सौंपी एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी को एसीबी टीम की कार्रवाई की भनक लगी तो आरोपी ने थाने की चारदीवारी फलांग कर भागने का प्रयास किया लेकिन एसीबी की टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया व कार्रवाई को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि परिवादी शिवराज गुर्जर के भाई पायलट गुर्जर के विरुद्ध थाने में चंद्रमोहन नामक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराए गए प्रकरण में आरोपी ने परिवादी से चंद्र मोहन को 15000 दिलवाकर राजीनामा करवा दिया तथा उक्त पत्रावली में राजीनामा कराने के बाद पारितोषिक के रूप में आरोपी एस आई सिंह ने परिवादी से 5000 की रिश्वत राशि माँगी जिस पर परिवादी ने एसीबी के अंदर शिकायत दर्ज कराई।
यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व भी सवाई माधोपुर एसीबी की टीम द्वारा थाने में कार्यरत एक एएसआई को रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया था।
एसीबी की इस कार्यवाही से मुख्यालय के अन्य सरकारी कार्यालयों में भी भय का माहौल बना रहा तथा लोग एसीबी की इस कार्यवाही की चैराहों पर सराहना करते नजर आए। थाने के एसआई की ट्रैप कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम में निरीक्षक नरेंद्र सिंह के साथ कांस्टेबल रमेशचंद, सरदार सिंह, राजकृष्ण, जगदीश, अनोख कुमार व स्वतंत्र गवाह साथ में थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version