मुख्य आरोपी हिस्ट्री*शीटर उमेश यादव रेंज स्तर पर और सहयोगी सर्किल स्तर पर टॉप 10 वांटेड की सूची में है शामिल
झुंझुनू: राजस्थान के झुंझुनू जिले की सिंघाना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ह*त्या के मुख्य आरोपी हिस्ट्री*शीटर उमेश यादव और सहयोगी सर्किल नौरंग लाल यादव को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने बताया कि थाना सिंघाना थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में गत 18 सितंबर की शाम को घर में घुसकर एक महिला सज्जना देवी की गो*ली मा*रकर ह*त्या के मामले में पुलिस ने 20 हजार के इनामी मुख्य आरोपी हिस्ट्री*शीटर उमेश यादव उर्फ बच्चिया पुत्र हरफूल सिंह निवासी सातडिया सिंघाना एवं सहयोगी ब*दमाश नौरंग लाल यादव पुत्र गुरुदयाल निवासी कलाखरी सिंघाना को जयपुर में निवारू रोड पर नांगल पुलिया के पास से गिर*फ्तार किया है।
मामले में घटना के बाद सभी आरोपियों को पुलिस ने गिर*फ्तार कर लिया हैं। एसपी शरद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के संबंध में गत 19 सितंबर को श्यामपुर निवासी जितेंद्र जाट ने रिपोर्ट दी कि कल शाम हिस्ट्री*शीटर उमेश यादव और उसके साथियों ने पुरानी रं*जिश को लेकर उसकी सास सज्जना देवी निवासी खानपुर के घर में घुसकर गो*ली मा*रकर ह*त्या कर दी है। इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान सीओ बुहाना नोपाराम भाकर द्वारा शुरू किया गया।
एसपी चौधरी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों विकास उर्फ कोला, आकाश उर्फ जेडी, सतीश उर्फ मुसिया व मोनू उर्फ मोनूपाल को पूर्व में गिर*फ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी उमेश यादव व सहयोगी नौरंग लाल की तलाश एसएचओ सिंघाना कैलाश चंद यादव व उनकी टीम ने गुढ़ा, उदयपुरवाटी, खंडेला, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविंदगढ़, चोमू व हरमाड़ा में की। इसी दौरान मुखबिर से आरोपियों के निवारू रोड इलाके में होने की सूचना मिली।
जिस पर टीम वहां पहुंची और होटल -ढाबों इत्यादि सभी जगह तलाश की। नांगल पुलिया के पास से 20 हजार के इनामी हिस्ट्री*शीटर उमेश यादव व उसके साथी 10 हजार के इनामी नौरंग लाल को दस्तयाब कर गिर*फ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में एसएचओ कैलाश चंद यादव की विशेष भूमिका रही, टीम में एएसआई धूड सिंह, कांस्टेबल सुशील कुमार व विक्रम शामिल थे।
एसपी चौधरी ने बताया कि गिर*फ्तार इनामी हिस्ट्री*शीटर उमेश यादव रेंज तथा सहयोगी रिश्तेदार नौरंग लाल सर्किल व थाना स्तर पर टॉप 10 वांछित बद*माशों की सूची में शामिल है। उमेश के विरुद्ध थाना सिंघाना, खेतड़ी, चिड़ावा, सूरजगढ, खेतड़ी नगर, कुन्हाडी जिला कोटा व हरियाणा के लोहारू,सदर नारनौल व नांगल चौधरी में ह*त्या, चोरी, ह*त्या का प्रयास, धो*खाधडी कर फ*र्जी कागज तैयार करने व मा*रपीट के करीब 2 दर्जन प्रकरण तथा नौरंग लाल के विरुद्ध थाना सिंघाना व हरियाणा के थाना शहर नारनौल में 4 आपराधिक मुकदमे दर्ज है।