Wednesday , 26 June 2024
Breaking News

खण्डर महल में मिला लापता कांस्टेबल का कंकाल

विजयगढ़ तलहटी स्थित धीरावत महल में शव (कंकाल) मिलने के बाद सनसनी फैल गई। घटना को लेकर बूंदी व बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची व महल के पीछे खड्डे में दफन की गई लाश जो कि कंकाल में तब्दील हो गई थी, उसे निकाल मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कंकाल परिजनों के सुपुर्द किया।
बूंदी से आए पुलिस उपाधीक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि बरामद शव बूंदी में तैनात कांस्टेबल अभिषेक शर्मा का है। पुलिस ने इसे हत्या का मामला बताते हुए इस मामले में फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी बौंली कस्बे के निवासी नावेद व एक युवती है। पुलिस ने मृतक कास्टेबल अभिषेक की बाइक को भी बौंली के खारीला बांध से आगे एक कुएं से निकाल जप्त की है।

Skeleton missing constable found Khandar Mahal Bonli
गौरतलब है कि कांस्टेबल अभिषेक शर्मा 28 अगस्त को अपनी बाइक से ससुराल जाने की कहकर घर से निकला था। लेकिन कई दिनों तक भी घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने 5 सितंबर को बूंदी कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे काफी ढूंढा लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई। इस मामले में अनुसंधान के दौरान जब पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर अनुसंधान शुरू किया तो लोकेशन बौंली कस्बे की आने के बाद पुलिस ने जांच का केंद्र बौंली बना लिया। इसमें फिर पुलिस ने 4 अक्टूबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान दो दिवस पूर्व पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के लिए बूंदी लेकर गई जहां आरोपियों ने मामला प्रेम प्रसंग का बता अभिषेक की हत्या कर महल के पीछे खड्डे में दफन करने की पुलिस को जानकारी दी। आरोपियों की दी गई जानकारी व निशानदेही पर बूंदी पुलिस ने बौंली पुलिस के सहयोग से महल के पिछवाड़े पहुंच खड्डे में दफन कांस्टेबल के शव कंकाल को बाहर निकाला, जिसकी परिजनों ने भी पुष्टि की। मौके पर कांस्टेबल के परिजन भी उपस्थित थे।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस इस मामले में अभी तक जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से और गहनता से पूछताछ कर रही है। इसमें और भी कई लोगों के लिप्त होने की पुलिस ने संभावना जताई है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों ने 28 और 29 अगस्त की रात्रि को हत्या करने व सबूत नष्ट करने की जानकारी दी है। मौके पर एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version