अमेरिका: गुरुवार को टेक्सास से लॉन्च होने के थोड़ी देर बाद अरबपति कारोबारी और अब अमेरिका के ट्रंप प्रशासन में शामिल एलन मस्क की स्वामित्व वाली कंपनी स्पेसएक्स के एक रॉकेट में वि*स्फोट हो गया है। इस कारण कुछ हवाई अड्डों पर उड़ानें रद्द कर दी गईं और अंतरिक्ष यान के मलबे के गिरने को लेकर चेतावनियां जारी की गई हैं।
स्पेसएक्स ने इस बात की पुष्टि की है कि बिना क्रू के गया उनका स्पेसशिप अंतरिक्ष में जाते समय गायब हो गया है और अब उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। अब तक का सबसे बड़ा रॉकेट स्पेसएक्स स्टारशिप लॉन्च के कुछ ही समय बाद नियंत्रण से बाहर हो गया था। इस घटना में किसी तरह की चोट या क्षति की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कैरिबियन सागर के द्वीपीय देशों से मिली तस्वीरों में आसमान से आग में तब्दील मलबे की बारिश दिखाई दे रही है। यह रॉकेट परीक्षण का आठवां मिशन था और यह इसकी लगातार दूसरी विफलता थी।