बारहवें “सांख्यिकी दिवस” के अवसर पर जिला कलेक्टर पी.सी. पवन की अध्यक्षता में पंचायत समिति, सवाई माधोपुर के सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया।
जिला मुख्यालय पर आयोजित “सांख्यिकी दिवस” समारोह के साथ ही एक कार्यशाला विषय “सरकारी सांख्यिकी में गुणवत्ता आश्वासन” का आयोजन भी किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि सवाई माधोपुर पंचायत समिति प्रधान सूरजमल बैरवा रहे। प्रो. पी.सी. महालनोबिस के आर्थिक एवं सांख्यिकीय विकास के क्षे़त्र में दिये गये योगदान के उपलक्ष्य में उनके जन्म दिवस 29 जून को भारत सरकार द्वारा 2007 से प्रतिवर्ष “सांख्यिकी दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर ने सरकारी योजनाओं में सांख्यिकी गतिविधियों के महत्व एवं गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि प्रधान सूरजमल बैरवा ने बताया कि आज के समय में सांख्यिकी की हर क्षेत्र में
आवश्यकता है। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक आर.एस.जाट ने इस अवसर पर भारतीय सांख्यिकी के पिता प्रो0 पी.सी. महालनोबिस का जीवन परिचय दिया। उन्होंने प्रशासनिक सांख्यिकी, अन्य क्षेत्रों में सांख्यिकी तथा जन्म-मृत्यु पहचान पोर्टल, भामाशाह योजना, विवाह पंजीयन, कृृषि सांख्यिकी सुधार योजना, एन.एस.एस., वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण, बिजनेस रजिस्टर, स्थानीय निकायों के वित्तीय लेखों का वर्गीकरण, सांख्यिकीय प्रकाशन, मूल्य सांख्यिकी एवं ई-ग्राम आदि विषयों पर प्रकाश डाला। सतीश कुमार सहारिया बी.एस.ओ. सवाई माधोपुर, धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता बी.एस.ओं गंगापुर सिटी, रामेश्वर महावर बी.एस.ओं. बामनवास, रामफूल मीना बी.एस.ओं. चौथ का बरवाडा व रामबिलास कुम्हार बी.एस.ओं. बौंली ने भी कार्यशाला में विचार व्यक्त किये।