Thursday , 23 January 2025
Breaking News

यातायात नियमों की पालना में सख्ती से आएगी सड़क दुर्घ*टनाओं में कमी

जयपुर: यातायात प्रबंधन की दिशा में हमारा हर छोटा कदम मानवीय जीवन को सुखी और सुरक्षित बनाएगा। ऐसे में पुलिसकर्मी और अधिकारी यातायत से सम्बंधित अधिनियमों में छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हुए रोजमर्रा की पुलिसिंग में लॉ एनफोर्समेंट की प्रभावी कार्यवाही करें। इससे सड़क दुर्घ*टनाओं में होने वाली जनहानि और प्रभावित परिवारों जो संकट आता है, ऐसी दु:खद स्थितियों में सुधार आएगा। यह बात अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) पुलिस, यातायात अनिल पालीवाल ने बुधवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में ‘कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आन रोड सेफ्टी’ विषय पर आरम्भ हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कही।
Strict adherence to traffic rules will reduce road accidents
एडीजी पालीवाल ने कहा कि नए कानूनों के तहत 60 पुलिस एक्ट में यातायात से सम्बंधित विषयों पर एक्शन के लिए थाना और सर्किल स्तर के पुलिस अधिकारियों को विशेष पावर मिली हुई है। सुगम और सुरक्षित यातायात में दुकानों के आगे सामान और अन्य सामग्री का डिस्पले जैसी स्थितियों से जो बाधा उत्पन्न होती है, उन पर पुलिस अधिकारी संज्ञान लेते हुए एक्शन लें। उन्होंने कार्यक्रम में युवा प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि यातायात प्रबंधन से जुड़े एक्ट और प्रावधानों को गहनता से समझे और उन्हें अमल में लाएं।
अ​तिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को मजबूत बनाते हुए एक्सीडेंट्स में पीड़ितों को तुरंत मदद और राहत दिलाने में योगदान देने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई स्कीम्स और पुरस्कार घोषित किए हैं, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है, नागरिकों की जागरूकता और सजगता से ही सड़क दुर्घ*टनाओं में कमी आएगी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की शासन सचिव एवं आयुक्त शुची त्यागी ने कहा कि सड़क दुर्घ*टना में किसी नागरिक की मृ*त्यु सम्बंधित परिवार के लिए एक बड़ी त्रासदी के समान होती है।
उन्होनें ट्रैफिक प्रबंधन के लिए 4 ई के सिद्धांत इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट, एजुकेशन और इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कहा कि दुपहिया वाहन चलाने वाले के हेलमेंट पहनने और चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगाने की सजगता से ही सड़क दुर्घटनाओं में मृ*त्यु के आंकड़े को घटाया जा सकता है।कार्यक्रम की शुरूआत अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस एवं आरपीए के निदेशक एस सेंगथिर ने सड़क सुरक्षा के लिए समन्वित प्रयासों पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक सड़क दुर्घ*टनाओं के आंकड़ें में 50 प्रतिश्त तक कमी लाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी सम्बंधित विभाग, एजेंसीज और विशेषज्ञों को मिलकर संवेदनशीलता से प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश की पुलिसं रेंज में सड़क सुरक्षा की दिशा में सराहनीय कार्य करते हुए दुर्घ*टनाओं में ना​गरिकों के जीवन को बचाने में अहम योगदान देने वाले 20 पुलिसकर्मियों और खास नागरिको को कर्मवीरों के रूप में सम्मानित किया गया। इन कर्मवीरों ने पिछले एक साल के दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सड़क दुर्घ*टनाओं में नागरिको की मदद की एवं पहल करके सड़क सुरक्षा अभियान का भी संचालन किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Sawai Madhopur Police News 22 Jan 25

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार के इनामी सायबर ठ*ग को अलवर से दबोचा

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की पुलिस ने सायबर ठ*गी को लेकर बड़ी कार्रवाई की …

Rajasthan Assembly Speaker vasudev devnani health Patna

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अ*टैक

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अ*टैक       जयपुर: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव …

Instagram social media jaipur police news 20 Jan 25

इंस्टाग्राम पर युवती को किया ब्लै*कमेल, पुलिस ने दबोचा

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंस्टाग्राम पर एक युवती से ब्लै*कमेलिंग करने का मामला …

Kanota Jaipur police news 19 Jan 25

दोस्ती कर नाबा*लिग लड़की से किया रे*प, पुलिस जुटी जांच में

जयपुर: जयपुर में दोस्ती कर एक नाबा*लिग लड़की से रे*प करने का मामला सामने आया …

Villagers faces lit up when roads opened up in jaipur

दशकों से बंद रास्ते खुले तो ग्रामीणों के चेहरे खिले

जयपुर: जयपुर जिले में जारी रास्ता खोलो अभियान आमजन राहत के लिए दूसरा नाम बन …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !