Monday , 1 July 2024
Breaking News

राजस्थान में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार, मंगलवार को हो सकती है विधायक दल की बैठक ! 

वसुंधरा के आवास पर विधायकों के अलावा पार्टी के पूर्व पदाधिकारी भी मिलने पहुंचे। राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन होगा? यह अभी तय नहीं हो पाया है। अटकलें लग रही थीं कि भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को हो जाएगी। और इसके बाद सीएम चेहरे का भी खुलासा हो जाएगा। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा। रविवार देर रात तक भाजपा विधायकों के पास बैठक को लेकर कोई सूचना नहीं पहुंची। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार को विधायक दल की बैठक हो सकती है। बैठक टलने की वजह राष्ट्रपति का लखनऊ दौरा माना जा रहा है।

 

राजस्थान के पर्यवेक्षक बनाए गए राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद हैं। ऐसे में राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान उनकी मौजूदगी भी प्रस्तावित है। पार्टी पदाधिकारी भी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बता रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान सीएम पर फैसला होगा। मुख्यमंत्री चयन में तीनों राज्यों में एक ही पैटर्न अपनाया जाएगा। विधायक दल की बैठक मंगलवार या फिर बुधवार तक भी खिसक सकती है।

 

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार सुबह दिल्ली से जयपुर पहुंचीं। दोपहर में उनके आवास 13, सिविल लाइंस पर भाजपा के 13 विधायक मिलने पहुंचे। विधायक दल की बैठक से पहले वसुंधरा से विधायकों की मुलाकात को अहम माना जा रहा है। विधायकों के साथ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भी वसुंधरा से मिलने पहुंचे।

 

Suspense continues regarding CM face in Rajasthan

 

 बालकनाथ ने अटकलों पर विराम लगाया

बाबा बालकनाथ ने अपने मुख्यमंत्री बनने को लेकर चल रही अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे बारे में लगाए जा रहे कयासों को नजर अंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।

 

वसुंधरा ने नड्‌डा और शाह से की थी मुलाकात

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बुधवार रात दिल्ली पहुंच गई थी। विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए राजे रविवार को जयपुर आ गईं। राजे ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। सूत्रों के अनुसार राजे ने केंद्रीय नेतृत्व के साथ विधानसभा चुनाव के परिणाम और लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की थी। इसमें उन्होंने यह बताने की कोशिश की थी कि राजस्थान में उनकी कितनी आवश्यकता है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version