Saturday , 29 June 2024
Breaking News

स्वाति मालीवाल के साथ मार*पीट का मामला, कल बहुत ही निंदनीय घटना घटित हुई : सांसद संजय सिंह 

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई  मार*पीट के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मीडिया से बात की है। संजय सिंह ने आज मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि, “कल बहुत ही निंदनीय घटना घटित हुई।

 

जिसके बारे में आपको बताना चाहता हूं।” सांसद संजय सिंह ने कहा कि, “कल सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं। ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतज़ार कर रही थीं। इस बीच विभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी करने लगे।”

Swati mailwal news update Delhi MP Sanjay Singh

विभव कुमार माने जाते है अरविन्द केजरीवाल के करीबी:- 

संजय सिंह ने बताया कि, “इस पूरी घटना को दिल्ली के सीएम ने संज्ञान में लिया है। वो इस मामले में सख़्त कार्रवाई करेंगे। जहां तक स्वाति मालीवाल का सवाल है, उन्होंने देश और समाज के लिए बहुत काम किया है। वो सीनियर और पुराने नेताओं में से एक हैं। हम उनके साथ हैं।”

दिल्ली पुलिस ने क्या बताया:-

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई कथित मार*पीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उन्हें इस संबंध में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी मुकेश कुमार मीणा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा है कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस थाने पहुंची थीं, लेकिन वो बाद में शिकायत देने की बात कहकर वहां से चली गईं।

पुलिस के अनुसार सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर एक महिला कॉलर ने पीसीआर पर कॉल की थी और बताया था कि मुख्यमंत्री आवास में उन पर हमला हो रहा है। इस कॉल के कुछ देर बाद ही स्वाति मालीवाल थाने पहुंच गईं थीं। पुलिस की डायरी में पीसीआर कॉल के साथ जो नंबर दर्ज है वो स्वाति मालीवाल का ही नंबर है। कॉलर के हवाले से पीसीआर कॉल एंट्री में दर्ज है, “लेडी कॉलर बोल रही हैं कि मैं अभी सीएम के घर पर हूं, उन्होंने अपने पीए विभव कुमार से मुझे बुरी तरह पिटवाया है।” इस घटना के बाद जहां बीजेपी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को घेरा है।

वहीं अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ़ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। स्वाति मालीवाल ने भी इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है। बीबीसी न्यूज एजेंसी ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी।

(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)

About Vikalp Times Desk

Check Also

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version