Thursday , 15 May 2025
Breaking News

आने वाले श्रृद्धालु मेले की अच्छी याद लेकर जाये : कलक्टर

जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि चौथ माता मेले के दौरान बेहतरीन व्यवस्था की जाये जिसमें मेले में आने वाले श्रद्धालु मेले की सुखद अनुभूति लेकर जाये। उन्होंने चौथ माता मेले से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में प्लान बनाकर अच्छा कार्य करने के निर्देश दिये। मेले की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हो तथा श्रृ़द्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।
डॉ. सिंह ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित चौथ माता मेले के आयोजन से पूर्व तैयारी बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने मेले से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नई तकनीकी के साथ कार्ययोजना तैयार कर ले, जिससे मेले में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि 11 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित किये जाने वाले चौथ माता मेले में सुरक्षा, सफाई की चाक चौबन्द व्यवस्था की जायें जिससे अन्य जिलों से आने वाले श्रृद्धालु इस मेले कि सुखद अनुभूति लेकर जाये।

Take good memories upcoming fair chauth mata Collector

सामुदायिक शौचालयों एवं चल शौचालयों की समुचित व्यवस्था हो:- जिला कलक्टर ने कहा कि मेला परिसर में निर्धारित स्थल पर सामुदायिक शौचालयों व चल शौचालयों की समुचित व्यवस्था की जाये जिससे मेला परिसर में स्वच्छता बनी रहें। उन्होंने मेला अवधि के दौरान ऑवरलोडिग वाहनों पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा पुख्ता तैयारी कर लेनी चाहिए। उन्होंने मेला मजिस्ट्रेट को नियमित रूप से व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लेने के निर्देश दिए।

मेला परिसर स्थल पर समुचित साफ-सफाई की जाये:- जिला कलक्टर ने मेला परिसर स्थल पर जल स्त्रोत के संसाधनों की साफ-सफाई निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चौथ माता मेले के दौरान आने वाले श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े। उन्होंने सम्बन्धित ट्रस्ट को निर्देश दिये कि वे मेले के दौरान पार्किंग, रोशनी एवं पेयजल की व्यवस्था मेला प्रारम्भ होने से पूर्व ही कर लें। उन्होंने कहा मेले के दौरान गंदगी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी जो भी कार्यकारी एजेन्सी इसमें लापरवाही बरतेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि मेला परिसर में अवांछित गतिविधियों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में जाब्ता तैनात किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से एवं बाहरी इलाकों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। उन्होंने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेला शुरू होने से पूर्व वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था हेतु जगह का चिन्हिकरण कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि मेला परिसर स्थल के मार्ग में मन्दिर की तरफ जाने वाले रास्ते की सूचना के लिए संकेतक बोर्ड लगाये जायें।

मेले में यातायात के साधनों की पर्याप्त व्यवस्था हो:- कोटा एवं जयपुर से अतिरिक्त ट्रेन चलाने, ट्रेनों में कोच बढ़ाने तथा एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी प्रकार मेले के ग्राम पंचायत, चौथ माता ट्रस्ट एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं यात्रियों की सुविधाओं के संबंध में निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद्र, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव, विकास अधिकारी चौथ का बरवाड़ा सूबेदार सिंह सहित चौथ माता ट्रस्ट प्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Youth Batoda Pond Sawai Madhopur News 14 May 25

तालाब में डूबने ने युवक की मौ*त

तालाब में डूबने ने युवक की मौ*त   सवाई माधोपुर: बाटोदा थाना क्षेत्र के तालाब …

Tiger came to Kutalpura village from Ranthambore national park

रणथंभौर से निकलकर कुतलपुरा गांव में आया टाइगर, मचा हड़*कंप

रणथंभौर से निकलकर कुतलपुरा गांव में आया टाइगर, मचा हड़*कंप     सवाई माधोपुर: रणथंभौर …

Khandar police Sawai Madhopur News 13 May 2025

पुलिस की स*ट्टा गि*रोह पर बड़ी कार्रवाई, 3 को दबोचा

पुलिस की स*ट्टा गि*रोह पर बड़ी कार्रवाई, 3 को दबोचा     सवाई माधोपुर: खंडार …

CBSE 10th results 2025 declared

सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, अजमेर ने दिल्ली और पुणे को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को 12वीं के नतीजे घोषित करने के कुछ ही देर बाद सीबीएसई …

CBSE 12th results declared

सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट 

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !