Sunday , 7 July 2024

तप अभिनन्दन व ज्ञानशाला शिविर का हुआ आयोजन

आदर्श नगर स्थित अणुव्रत भवन में युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी की विदुषी सुशिष्या साध्वीश्री पुण्यप्रभाजी के सानिध्य में अणुव्रत समिति क्षेत्र सवाई माधोपुर द्वारा संस्कार निर्माण हेतु संचालित ज्ञानशाला के नन्हें-मुन्नों का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्यामण्डल की बहिनों के मंगलाचरण से हुई।

 

Tap Abhinandan and Gyanshala camp organized in sawai madhopur

 

साध्वीश्री पुण्यप्रभाजी ने नन्हें मुन्नों को प्रेरणा देते हुए बताया कि बचपन में ग्रहण किये गए सद्संस्कार भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सक्षम है। आप बड़े होकर अथाह धन कमा सकते हो जिसको यही छोड़कर जाना है परंतु संस्कार के रूप में जो भी सीखोगे वह भविष्य तो सुधारेगा ही अनन्त तक साथ जाएगा। भलाई कभी भी अकारथ नहीं जाती है इसलिए भलाई का अनुगमन करें व जीवन का निर्माण करें। इस अवसर पर नौ दिन की तपस्या करने वाली बहिन ज्योति संदीप जैन व इकतीस दिन के एकासन का मासखमण करने वाले सुश्रावक बाबूलाल जैन सूरवाल का जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा व तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा प्रतीक चिन्ह व साहित्य भेंट कर अभिनंदन किया गया।

 

 

इस अवसर पर साध्वीश्री निर्मलप्रभाजी व साध्वीश्री डॉ.जिनयशाजी ने तप अभिनन्दन व प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। प्रज्ञावान श्रावक सौरभ जैन, धनलक्ष्मी जैन, पांथूलाल जैन, रतन लाल जैन आलनपुर, आशुतोष जैन आदि ने तप के संदर्भ में अपनी अपनी अनुमोदना प्रस्तुत की। महिला मण्डल ने गीतिका व ज्ञानशाला के नन्हें मुन्नों ने लघु नाटिका की प्रेरणादायी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का गरिमामय संयोजन पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश जैन ने किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मानसून पूर्व तैयारियों की ली बैठक

सवाई माधोपुर: मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बरसात होने की सम्भावना के मध्यनजर …

मानसून में बिजली जनित हादसे से बचाव हेतु बरते सावधानियां

(कोटा/सवाई माधोपुर): मानसून के दौरान बिजली जनित हादसों से बचाव के लिए विद्युत विभाग द्वारा …

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version