Wednesday , 26 June 2024
Breaking News

पेड़ पर झूलता हुआ मिला विवाहिता का शव

बौंली उपखंड मुख्यालय की बजरंग विहार कॉलोनी स्थित एक मकान के बाहर पेड़ पर आज शनिवार की अलसुबह विवाहिता का शव संदिग्धावस्था में फंदे से झूलता मिला। सूचना पाकर थाना अधिकारी नरेश मीणा मय पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे एवं शव को फंदे से उतरवाकर राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पीहर पक्ष के सुपुर्द किया गया।

The body of the married woman found hanging on the tree in bonli Sawai Madhopur
थानाधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण में पीहर पक्ष दौसा थानांतर्गत खोहरा खुर्द निवासी मृतका सुमन मीणा के पिता फूलसिंह ने मृतका के ससुराल पक्ष लालसोट थाना अंतर्गत दौलतपुरा व हाल बौंली निवासी ससुर गोपाल मीणा, सास तेजा देवी, पति रामकेश, देवर मुकेश व ननद गीता के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण द्वारा जांच शुरू की गई है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर आए दिन मृतका के साथ मारपीट की जाती थी। शनिवार को भी ससुराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट कर फांसी लगा उसे मौत के घाट उतार दिया।
वहीं मृतका के ससुराल पक्ष द्वारा बताया गया कि अल सुबह 5 बजे के लगभग जब वे सो कर उठे तो मृतका पेड़ पर झूलती मिली। जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
गौरतलब है कि हाल बौंली निवासी गोपाल मीणा के तीन पुत्रों में से मंझले व छोटे पुत्र का विवाह करीब 10 माह पूर्व खोहरा खुर्द निवासी दोनों सगी बहनों से हुआ था। इसमें मंझले पुत्र रामकेश की पत्नी सुमन का शव पेड़ से झूलता मिला। मृतका के ससुर तीनों पुत्र सहित करीबन 10 वर्ष पूर्व गांव छोड़कर बौंली में आकर रहने लगे व ग्राम पंचायत सर्किल पर पतासी का ठेला लगा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
मामले में पीहर पक्ष हत्या का आरोप लगा रहा है तो वहीं ससुराल पक्ष आत्महत्या बता रहा है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सारी स्थिति पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version