Wednesday , 26 June 2024
Breaking News

नगर विकास न्यास की योजनाओं के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश

नगर विकास न्यास ट्रस्ट की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर ने न्यास के अधिकारियों से कहा कि आवासीय एवं व्यावसायिक योजनाओं के संबंध में प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए। इसके लिए प्रस्तावों को पारित करते हुए कलेक्टर ने जनवरी के अंतिम सप्ताह तक आवेदन आमंत्रित करने सहित अन्य प्रक्रिया पूरी करने की बात कही।

The Collector gave instructions regarding the plans of the City Development Trust
बैठक में राजस्व ग्राम आलनपुर के खसरा नंबर 2000, 2089 एवं 2017 की कुल 2.34 हेक्टेयर भूमि राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटन पर चर्चा की गई तथा इसका प्रस्ताव लिया गया। इसी प्रकार राजस्व ग्राम कुतलपुरा जाटान के खसरा नंबर 47, 127, 128 एवं 134 की 1.67 हैक्टेयर भूमि पर न्यास की नवीन आवासीय कॉलोनी प्रस्तावित करने के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के आलनपुर में प्रस्तावित प्रोजेक्ट के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर ने वन विभाग की एनओसी के संबंध में पुनः प्रस्ताव बनाकर भिजवाने एवं कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आलनपुर के खसरा नंबर 2825, 2826, 2827 एवं 2835 कुल रकबा एक हैक्टेयर भूमि पर नवीन आवासीय योजना बनाए जाने के प्रस्ताव पर यूआईटी के अधिकारियों को समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी प्रकार न्यास की आवासीय योजना विनायक वाटिका के आवंटन से शेष रहें भूखंडों की लॉटरी के लिए आवेदन जनवरी के अंतिम सप्ताह तक आमंत्रित करने, इसकी प्रक्रिया पूरी करने के संबंध में निर्देश दिए। इसी तरह विवेकानंद मार्केट व्यावसायिक योजना में खुली नीलामी से शेष रहे भूखंडों की खुली बोली के माध्यम से प्रक्रिया पूरी करते हुए जनवरी के अंतिम सप्ताह तक आवंटन करने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में मॉडल राजस्थान नगरीय क्षेत्र भवन विनिमय 2020 को लागू करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए। बैठक में यूआईटी सचिव एवं एडीएम भवानी सिंह पंवार, यूआईटी के अभियंता, नगर परिषद आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने भी प्रस्तावों के संबंध में विचार रखे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version