Monday , 1 July 2024
Breaking News

आईटीआई अतिथि अनुदेशकों को RPL योजना से CITS कोर्स करवाने के लिए विभाग आदेश जारी करे

75वें गणतंत्र दिवस समारोह पर झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सवाई माधोपुर पहुंचे उद्योग, वाणिज्य एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से सरकारी आईटीआई संस्थानों में कार्यरत अतिथि अनुदेशकों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा तथा आईटीआई अतिथि अनुदेशकों को RPL योजना से CITS कोर्स की अनुमति प्रदान करने के लिए जल्द से जल्द आदेश जारी करने की प्रमुखता से मांग की। राजस्थान आईटीआई संविदाकर्मी सेवा समिति के अध्यक्ष अनीस खान ने बताया कि राजकीय आईटीआई संस्थानों में लगभग 1200 अतिथि अनुदेशक कार्यरत हैं, जो कई वर्षों से संस्थानों में अपनी नियमित सेवाएं दे रहे हैं।
पिछले दिनों डीजीटी ने एक आदेश निकालकर आईटीआई संस्थानों में पढ़ाने वाले सभी अनुदेशकों के लिए सीआईटीएस कोर्स की अनिवार्यता लागू कर दी गई है। नॉन सीआईटीएस होने के चलते अब उनकी नौकरी खतरे में पड़ गई है। उनके द्वारा हर वर्ष RPL योजना से CITS कोर्स के लिए आवेदन किया जाता है, जिसमें वह संस्थानों में पढ़ते हुए इस योजना के माध्यम से कोर्स कर सकते हैं लेकिन विभाग द्वारा मनमानी करते हुए उनका स्पॉन्सर लेटर जारी नहीं किया जाता, जिसके चलते वह सीआईटीएस कोर्स करने से वंचित रह जाते हैं।
The department should issue orders to ITI guest instructors to get CITS course done under RPL scheme.
उन्होंने बताया कि अब फिर से आरपीएल योजना से सीआईटीएस कोर्स करने के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 7 फरवरी है। सभी अतिथि अनुदेशक सीआईटीएस कोर्स करने के लिए आवेदन पत्र भर रहे हैं लेकिन विभाग ने अभी तक कोई भी आदेश नहीं निकला है। जिससे कि उन्हें यह कोर्स करवाया जा सके। ऐसे में अगर विभाग द्वारा स्पॉन्सर लेटर जारी नहीं हुआ तो वह सीआईटीएस कोर्स करने से वंचित रह जाएंगे।
हाल ही में आईटीआई विभाग ने मनमानी करते हुए संस्थानों में कार्यरत नियमित अनुदेशकों के लिए आदेश निकालकर सीआईटीएस कोर्स की मंजूरी दे दी है, लेकिन यहां के अधिकारियों ने गेस्ट फैकल्टी के लिए कोई भी आदेश अभी तक नहीं निकाला है। उनके द्वारा पिछले कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी ज्ञापन सौंपकर सीआईटीएस कोर्स की मांग की गई थी किंतु आईटीआई विभाग के अधिकारी मनमाना रुख अपनाए हुए हैं और संस्थानों में कार्यरत गैस्ट फैकल्टी के लिए कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं कर रहे हैं।
इस पर कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अधिकारियों की मनमानी पर नाराजगी जाहिर की एवं आईटीआई विभाग में ज्ञापन भिजवाकर जल्दी ही अनुमति दिलाने का भी आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में अधिकारियों की मनमानी चली है। अब भाजपा का राज आ गया है। अधिकारियों की मनमानी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस पर सभी अतिथि अनुदेशकों ने कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
अतिथि अनुदेशकों ने केबिनेट मंत्री से जल्द से जल्द आईटीआई विभाग से आदेश जारी करवाकर अतिथि अनुदेशकों को सीआईटीएस कोर्स करवाने की मांग की है। इस दौरान अतिथि अनुदेशक सुनील शर्मा, बद्री गुर्जर, कमलेश प्रजापत, विजय, नीरज, रामराज सहित अन्य  कर्मचारी मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version