जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र पर हुई। बैठक में सतर्कता समिति के समक्ष दर्ज 16 प्रकरणों के संबंध में सुनवाई करते हुए जिला कलेक्टर ने इन प्रकरणों में संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की तथा प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने परिवादियों से अभाव अभियोग एवं समस्याओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए निस्तारण के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में अतिक्रमण हटवाने, आम रास्ते पर अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना, बीपीएल कार्ड बनाए जाने, सीमाज्ञान करवाने सहित अन्य प्रकरणों में निर्देश देकर कार्यवाही करते हुए इनको शीघ्र ड्राप करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान लोक सेवा प्रदान करने की गारंटी एक्ट, राजस्थान संपर्क के तहत प्राप्त परिवादों के संबंध में शीघ्र कार्यवाही करते हुए प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम महेन्द्र लोढा, एसडीएम सवाई माधोपुर लक्ष्मीकांत कटारा, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी, पीडब्लूडी, जेवीवीएनएल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।