Monday , 1 July 2024
Breaking News

राजस्व रिकॉर्ड में लगभग 51 साल बाद हुआ नाम सही

लहसोड़ा में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में कैलाश चंद का सही नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज किया गया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि कैलाशचंद पुत्र प्रभूलाल उर्फ प्रभूदयाल जाति ब्राह्मण निवासी लहसोड़ा ने एक परिवाद बाबत 136 एलआरएक्ट का एसडीएम न्यायालय में दर्ज करवा रखा था। जिसकी सुनवाई प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर लहसोड़ा में की गई।

 

 

 

प्रार्थी की सहखातेदारी राजस्व ग्राम लहसोड़ा के खाता संख्या 7 में अंकित कुल किता 9 कुल रकबा 5.14 हैक्टेयर स्थित है। प्रार्थी के पिता का देहान्त सन 1965 में हो चुका था इस समय ग्राम लहसोड़ा तहसील सवाई माधोपुर के पंच पटेलो ने पिता की मृत्यु के बाद नामान्तकरण संख्या 57 दिनांक 04.06.1970 को गलत नाम कैलाश नारायण के नाम से नामान्तकरण भरकर ग्राम पंचायत लहसोड़ा के संरपच ने तस्दीक कर दिया जबकि सही नाम परीवादी का कैलाश चन्द पुत्र प्रभूलाल उर्फ प्रभूदयाल ब्राहम्ण निवासी लहसोड़ा है।

 

 

 

प्रार्थी अपना नाम सही करने के लिए तहसील कार्यालय के बार – बार चक्कर लगा रहा था। उपखण्ड अधिकारी ने प्रार्थी की परेशानी सुनकर कैम्प में उपस्थित लोगों से पूछा तथा पटवारी/भू0अ0नि0/तहसीलदार/सरपंच सचिव से प्रकरण की जांच करवाई गई। ऐसे में उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर द्वारा तुरन्त प्रभाव सही करवाने के आदेश दिये गये। नाम सही होने पर लाभार्थी का चेहरा प्रसन्नता से भर गया तथा उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।

 

 

The name was correct after almost 51 years in the revenue record in sawai madhopur

 

 

लहसोड़ा शिविर में 110 व्यक्तियो को मिला अपने घर का पट्टा

 

प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर ग्रामीणों के लिए खुशियों की सोगात लेकर आ रहे है। उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि लहसोड़ा में आयोजित शिविर में 110 लोगों को अपने घरों का पट्टा दिया गया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि अनेकों व्यक्तियों ने शिविर में उपस्थित होकर उन्हें परेशानी बताई की वे जन्म से ही ग्राम पंचायत लहसोड़ा के गांवों में निवास कर रहे तथा उनका आवास का प्रयास करने के बाद भी मकान का पट्टे नहीं मिले।

 

 

 

कई तरह के कैम्प हो चुके है परन्तु अभी तक उनको अपने घरो का पट्टा नहीं मिला। इसमें से 25 व्यक्ति ऐसे है जिनको 40 साल से पट्टे ही नहीं दिये गये है। उपखण्ड अधिकारी ने प्रार्थीगण की परेशानी सुनकर शिविर में उपस्थित संरपच/सचिव से प्रकरण की जांच करवाई गई। प्रकरण में प्रार्थीगण कथन सही पाये जाने पर, उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर द्वारा तुरन्त प्रभाव से पट्टे बनाने के आदेश दिये गए।

 

 

 

शिविर में 110 लोगों को जब पट्टो की प्रति दी गई उनके चेहरे खुशी से खिल गए। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शिविरों के माध्यम से आमजन को लाभांवित करने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने ने कहा कि आज हमको वर्षों बाद अपने घर का पट्टा मिला है। अब हमको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version