Tuesday , 2 July 2024
Breaking News

महिला ने समझी महिला की पीड़ा, 5 दिन बाद हुई कार्यवाही

पिछले 5 दिन से कामां क्षेत्र का कैथवाड़ा अस्पताल चर्चाओं में चल रहा था लेकिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मामले में कोई कार्यवाही नहीं करने को लेकर पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव ने प्रसूता के दर्द को समझते हुए ब्लाक सीएमएचओ मयंक शर्मा को तलब कर तथ्यात्मक रिपोर्ट लेने के बाद मामले में भरतपुर कलेक्टर को कार्यवाही के लिए तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रेषित की गई तथा शनिवार को मंत्री जाहिदा खान के संज्ञान में मामला आने के बाद सीएमएचओ भरतपुर को तुरंत प्रभाव से मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

 

जिसके बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आया और लापरवाह नर्स के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई गई। जानकारी के अनुसार गत मंगलवार को कैथवाड़ा के राजकीय अस्पताल में दर्द से कराहती रही प्रसूता अस्पताल गेट पर लगा रहा ताला मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ब्लॉक सीएमएचओ मयंक शर्मा से तथ्यात्मक रिपोर्ट लेने के बाद नोटिस देकर मामले में इतिश्री कर ली।

 

The woman understood the pain of the woman, action was taken after 5 days in bharatpur

 

जिसके बाद गत शुक्रवार को पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव ने महिला के दर्द को समझते हुए ब्लाक सीएमएचओ नगर को तलब कर मामले में जानकारी जुटाई गई। शनिवार को शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के संज्ञान में मामला आते ही तुरंत प्रभाव से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियम अनुसार मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। मंत्री के हस्तक्षेप के बाद मामले में लीपापोती कर रहे सीएमएचओ भरतपुर ने आदेश जारी कर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कामां को मामले की जांच कर तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ जांच लंबित रहने एवं जांच प्रभावित ना हो इसलिए माया देवी प्रसविका को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैथवाड़ा खंड नगर का हटाते हुए मुख्यालय ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कामां लगाया गया है।

 

प्रसूता के दर्द को आखिरकार महिलाओं ने ही समझा पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव भी एक महिला हैं जिन्होंने दर्द को समझते हुए ब्लॉक सीएमएचओ को तलब कर जानकारी जुटाई वहीं शनिवार को मंत्री जाहिदा खान के संज्ञान में मामला आते ही चिकित्सा विभाग भी हरकत में आ गया और तुरंत प्रभाव से मामले में सीएमएचओ द्वारा 5 दिन बाद नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई।

About Vikalp Times Desk

Check Also

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन को दिखाई हरी झण्डी

सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई …

केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा – हम पहले हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

नई दिल्ली:- दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सीएम अरविंद …

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version