Wednesday , 26 June 2024
Breaking News

सराफे की दुकान में हुई चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

कामां क्षेत्र के जुरहरा कस्बे में मंगलवार प्रातः 4 बजे छह हथियारबंद बदमाशों ने सुनार की दुकान को निशाना बनाया। सराफे की दुकान में चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जुरहरा कस्बे के बीचों बीच जैन समाज के अध्यक्ष महेंद्र जैन की सुनार की दुकान है जिसे अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने अपना निशाना बनाया और मंगलवार प्रातः कड़ाके की ठंड और घने कोहरे में दुकान की शटर को तोड़कर दुकान के अंदर से शोकेस सहित दुकान में रखे करीब 450 ग्राम सोनी सहित 95 किलो चांदी को चोरी कर ले जाने का दुकान मालिक द्वारा जुरहरा थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

 

वहीं दुकान में रखी तिजोरी पूरी तरीके से सुरक्षित बताई गई हैं चोरी की घटना के बाद जुरहरा थाना अधिकारी जयप्रकाश पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंच गए और दुकान में घटना का जायजा लेने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जहां एक सीसीटीवी कैमरे में चोर आते जाते दिखाई दिए हैं जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

 

theft in bullion shop bharatpur

 

वहीं सूचना मिलते ही डीएसपी प्रदीप यादव ने भी जुरहरा पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सुनार की दुकान में चोरी की घटना के बाद जुरहरा कस्बे में लोगों में आक्रोश देखा गया और सैकड़ों की तादात में लोग एकत्रित होकर जुरहरा थाने पहुंच गए हैं जहां पुलिस से चोरी की घटना खुलासा कराने की मांग की।

 

चोरी की घटना के बाद भाजपा नेता पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढम जुरहरा कस्बे पहुंच गए और पीड़ित व्यापारी से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस के अधिकारियों से शीघ्र चोरी का खुलासा करने को लेकर चर्चा की गई है। बदमाशों द्वारा सुनार की दुकान में शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बड़े ही आराम से पोटलियों में सोने चांदी के आभूषणों को चोरी कर ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की सरगर्मी से तलाश करने में जुट गई है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

संसद सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन ही इंडिया गठबंधन के नेताओं …

सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति जरूरी : पीएम मोदी

नई दिल्ली:- 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने …

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन

विभिन्न मुद्दों को लेकर कोटा में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन       …

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version