Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

राजस्थान जैसी योजनाएं पूरे देश में कहीं भी नहीं – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

आगामी बजट में और मजबूत करेंगे: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि स्वामी शिवानंद महाराज ने आध्यात्मिक भाव रखते हुए शिक्षा, सामाजिक सद्भाव सहित जनहित में विभिन्न कार्य किए है। अंधविश्वास और कुरीतियों को मिटाने, वृद्धाश्रम की स्थापना में भी उनका अतुलनीय योगदान रहा है। गहलोत ने मंगलवार को सवाई माधोपुर की बामनवास विधानसभा क्षेत्र के गांव भेड़ोली में स्वामी शिवानंद महाराज के 15वें निर्वाण दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित किया।

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सवाई माधोपुर जिले के विकास में कमी नहीं रखी गई है। क्षेत्र में 21 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, उप जिला अस्पताल से जिला अस्पताल में क्रमोन्नत, चिकित्सा व नर्सिंग महाविद्यालय, बामनवास व बौंली में नई नगर पालिका का गठन सहित अनेकों विकास कार्य हुए है। आगे भी स्थानीय जनता की मांग के अनुसार कार्य कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने आमजन से आह्वान किया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर राज्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं।

 

 

There are no schemes like Rajasthan anywhere in the country - Chief Minister Ashok Gehlot

 

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को अपने संसाधनों से पूरा करेगी। अभी 9600 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। कार्य नहीं रूकेगा। उन्होंने कहा कि इन जिलों में जल जीवन मिशन भी ईआरसीपी से पानी मिलने पर ही सफल हो सकता है। इसलिए केंद्र सरकार ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें, ताकि 13 जिलों को पीने और सिंचाई के लिए पानी मिले।

 

 

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं पूरे देश में कहीं भी नहीं है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार, 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा और किडनी, हार्ट, सहित अन्य ट्रांसप्लांट का सारा खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है। चिकित्सा में ऐसी सुविधा देने में राज्य अग्रणी है।

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवीय दृष्टि से ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को पुनः लागू करना, उड़ान योजना में प्रतिमाह निःशुल्क 12 सैनेटरी नैपकिन का वितरण, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, महात्मा गांधी नरेगा में अतिरिक्त 25 दिन का कार्य, सामाजिक सुरक्षा के तहत लगभग 1 करोड़ बुजुर्गों, विधवाओं और निःशक्तजनों को पेंशन, इंदिरा रसोई योजना, अनिवार्य एफआईआर सहित विभिन्न योजनाएं व अभियान सिर्फ राजस्थान में संचालित है। उन्होंने कहा कि अभी तक 1.35 लाख नौकरियां दी गई, करीब 1.25 लाख प्रक्रियाधीन है। एक लाख नौकरियों की घोषणा भी की है। राज्य रोजगार देने में भी अग्रणी बन गया है।

 

 

There are no schemes like Rajasthan anywhere in the country - Chief Minister Ashok Gehlot

 

 

गहलोत ने कहा कि राज्य की योजनाओं को आगामी बजट में और मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राजस्थान जैसी योजनाएं पूरे देश में लागू करके आमजन को संबल प्रदान करना चाहिए। महात्मा गांधी नरेगा, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार की तरह केंद्र सरकार को स्वास्थ्य का अधिकार भी देश में लागू करना चाहिए।

 

 

 

समारोह को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, सार्वजनिक निर्माण मंत्री एवं प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव, बामनवास विधायक इन्द्रा मीणा ने भी सम्बोधित किया। विधायक इन्द्रा ने विधायक कोष से आश्रम भेडोली में यात्री विश्राम गृह के लिए हॉल मय बरामदा व अन्य सुविधाएं, आश्रम तालाब का सौंदर्यकरण, 200 फीट लंबा स्नान घाट एवं तालाब की चारदीवारी के निर्माण करवाने संबंधित घोषणा की।

 

 

 

गहलोत ने समारोह में स्वामी नित्यानंद महाराज का आशीर्वाद लिया। समारोह से पहले स्वामी शिवानंद महाराज मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली के लिए कामना की। इस दौरान विधायक रामकेश मीणा, विधायक रामनारायण मीणा, जिला प्रमुख सुदामा मीणा, सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर गौरव श्रीवास्तव, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Digital creative effort of the Legislative Assembly - E-Bulletin of Rajasthan Legislative Assembly launched

विधानसभा का डिजिटल रचनात्मक प्रयास – राजस्थान विधानसभा के ई- बुलेटिन का हुआ लोकार्पण 

जयपुर:- विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजस्थान विधानसभा ई-बुलेटिन का शनिवार को विधानसभा में लोकार्पण …

ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी कक्षा – …

Brother of Kulwinder Kaur, who 'slapped' Kangana, said - the matter is something else

कंगना को ‘थप्पड़’ मारने वालीं कुलविंदर कौर के भाई ने कहा- मामला कुछ और है

अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मा*रने वाली कुलविंदर …

Patients will get relief from queues - Queue management system will be implemented in hospitals

रोगियों को मिलेगी कतारों से मुक्ति – अस्पतालों में लागू होगा क्यू मैनेजमेंट सिस्टम

अधिकारियों का दल नवाचारों के अध्ययन हेतु जाएगा दिल्ली एम्स   जयपुर:- प्रदेश में स्वास्थ्य …

Narendra Modi was unanimously elected leader in the NDA meeting

एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया

नई दिल्ली:- एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से नेता चुना …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !