राजस्थान का एक ऐसा IITian शख्स जिसने दूध बेचने के खातिर करोड़ों की नौकरी छोड़ दी। अब यह व्यक्ति अपनी करोड़ों की नौकरी छोड़कर गाय पाल रहा है। राजस्थान का यह व्यक्ति सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी का रहने वाला है। जिसका नाम है रोहित त्रिवेदी।
रोहित बचपने से ही पढ़ाई में काफी होशियार था। रोहित आईआईटी करने के बाद नौकरी के लिए विदेश चला गया। इस दौरान करीब 20 सालों में रोहित ने 28 अलग – अलग नौकरियां की। रोहित की होशियारी और उसके काम को देखकर उसे लगातार प्रमोशन एवं सैलरी में बढ़ोतरी मिलती रही। लेकिन जब 2020 में कोरोनो महामारी का प्रकोप फैला तो उसने सोचा शरीर में इम्यूनिटी ठीक होना जरूरी है। इसके बाद रोहित ने अपना काम करना शुरू कर दिया।
इस दौरान रोहित दक्षिण कोरिया में सालाना 2 करोड़ की नौकरी छोड़कर आपने गांव लौट आया। इसके बाद उसने गुजरात से दस गीर गाय खरीदी। और फिर वह गए का दूध और घी बेचने लग गया। गीर गाय के दूध में कई जरूरी विटामिन होते है। ऐसे में इस गाय की बाजार में दूध की कीमत करीब डेढ़ सौ रुपए लीटर और घी की कीमत तीन हजार पाँच सौ रुपए किलो होती है।
वर्तमान में रोहित के पास अभी 40 गाय है। इसके लिए रोहित ने 5 कर्मचारी भी लगाए हुए है। जो खेती के साथ गाय का दूध निकालते है एवं बिक्री का काम भी करते है। रोहित ने बताया की यह उनका पैतृक काम है। उन्हे यह काम करने में अच्छा महसूस होता है और अब उनका मुनाफा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भविष्य में वह बड़े स्तर भी यही काम करना चाहते है।
( सोर्स – asiannetnews )


अब सवाई माधोपुर में भी कोटा का अल बयान पब्लिक स्कूल
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर जल्द खुलने जा रहा है कोटा का अल बयान पब्लिक स्कूल।
AL Bayan Public School Sawai Madhopur
(A Franchisee Of ABPS, KOTA)
Admission Open 2023-2024
PLAYGROUP । NURSERY । LKG । UKG
Add – Behind Aakashwani, Masjid Gali, Sawai Madhopur
For More Information – 7340375065 । 9530208000