Saturday , 29 June 2024
Breaking News

समय प्रबंधन, लगन और कठोर परिश्रम से मिलेगी सफलता : कलेक्टर 

“भविष्य की उड़ान” संवाद कार्यक्रम

 

जिला प्रशासन सवाई मधाोपुर की अभिनव पहल “भविष्य की उड़ान” संवाद कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने ग्रामीण महिला विद्यापीठ मैनपुरा में छात्राओं से मिलकर करियर निर्माण पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाली छात्राओं से संवाद कर करियर गाईडेन्स के साथ-साथ समय प्रबन्धन के संबंध मे जानकारी प्रदान की। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि सवाई माधोपुर जिले की महिलाओं के लिंगानुपात साक्षरता प्रतिशत उच्च शिक्षा में उनकी कमजोर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने “भविष्य की उड़ान” संवाद कार्यक्रम के तहत त्रिस्तरीय योजना तैयार की है। जिसके प्रथम स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही महिला अभ्यर्थियों से, द्वितीय स्तर पर महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं से तथा तृतीय स्तर पर कक्षा 9 से कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्राओं से संवाद स्थापित कर उन्हें करियर गाइडेन्स के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए नोट्स उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

 

 

 

अब तक करीब 2 हजार बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों से इस संबंध में चर्चा की जा चुकी है। बालिकाओं की अध्ययन में आ रही स्थल की कमी को पुस्तकालय स्थापित कर दूर किया जा रहा है। अब तक 10 पुस्तकालय तैयार हो चुके है। प्रशासन का लक्ष्य ऐसे 20 पुस्तकालय स्थापित कर छात्राओं को अध्ययन व रूचि विकसित कर उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी करवाने के साथ-साथ करियर निर्माण कर लाभान्वित करने का है। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन भौतिक संरचनाएं पंजीकरण एवं परीक्षा उपयोगी सामग्री तैयार करने का कार्य कर रहा है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली महिला प्रतिभागियों का बौद्धिक स्तर जांचने के लिए मॉक टेस्ट करवाए जाएंगे।

 

Time management, dedication and hard work will give success- Collector

 

उन्होंने कहा कि सभी के पास एक दिन में 24 ही घण्टे होते हैं परन्तु जो समय प्रबन्धन कला में पारांगत होने के साथ-साथ नियमित रूप से लगन के साथ कठोर परिश्रम करते हैं वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करते है। उन्होंने कहा कि हर सफलता त्याग मांगती है।इस दौरान विद्यापीठ की निदेशक रचना मीना ने कहा कि सभी बालिकाओं के पास अवसर एवं संसाधन समान नहीं होते है। परन्तु जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल “भविष्य की उड़ान” से बालिकाओं के पंखों को मजबूती मिलेगी जिससे उनमे आकाश को छूने तक का हौंसला मिलेगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक ने कहा कि बालिकाएं जिला प्रशासन की इस पहल का लाभ उठाकर ईमानदारी से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करेंगी तो निश्चित रूप से सफलता हासिल होगी।

 

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एजाज अली ने कहा कि सवाई माधोपुर जिले की महिलाओं का साक्षरता प्रतिशत 47.51 एवं लिंगानुपात मात्र 897 है। महिलाओं की दशा और दिशा में सुधार कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही पहल का बालिकाएं लाभ उठायें। बालाजी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैनपुरा के प्राचार्य डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा ने मंच संचालन किया। इस दौरान महिला विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ. मुकेश चन्द जोशी, मुख्य लेखाधिकारी मनोज जैन, ग्रामीण महिला विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, बालाजी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैनपुरा की स्नातक एवं एम.ए. स्तर, महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मैनपुरा, बीएड प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष तथा एसटीसी की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राएं उपस्थित रही।

About Vikalp Times Desk

Check Also

एक लाख रुपए की साइबर ठ*गी करने वाला एक वर्ष से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सवाई माधोपुर:- साइबर थाना पुलिस द्वारा एक लाख रुपए की ठ*गी करने वाले एक साल …

माथुर वैश्य समाज का रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

सवाई माधोपुर:- अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के अन्तर्गत राजस्थान मंडलीय परिषद की शाखा सभा …

जहीर इकबाल से शादी के लिए धर्म नहीं बदलेगी सोनाक्षी सिन्हा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कल यानि 23 जून 2024 को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल के …

पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने लागू किया नया कानून, 10 साल की जेल, 1 करोड़ रुपए जुर्माना

नई दिल्ली:- नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर छिड़े विवाद के बीच केंद्र सरकार ने …

अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जप्त, आरोपी गिरफ्तार

रवांजना डूंगरथाना पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर जब्त किया है। …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version