सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले में शनिवार देर शाम अचानक जिला कलेक्टर शुभम चौधरी के तबादले की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद से ही लोग नवनियुक्त जिला कलेक्टर को बधाई देने लग गए और ऐसी भ्रा*मक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से दिखाई देने लगी। जिसके बाद सवाई माधोपुर जिला प्रशासन की ओर से इसका गलत खंडन किया गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर शुभम चौधरी के तबादले की खबर अचानक वायरल हुई।
उनकी जगह गोविंद सिंह राजपुरोहित को जिला कलेक्टर लगाए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। जिस पर जिला प्रशासन ने खबर का खंडर करते हुए बताया कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक आदि) पर जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर शुभम चौधरी के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति का फोटो लगाकर और उन्हें जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर बताकर भ्रा*मक एवं तथ्यहीन जानकारी पोस्ट की गई है।
वह जानकारी पूर्णतया असत्य है। सभी से अनुरोध है कि ऐसी तथ्यहीन एवं गलत पोस्ट को साझा न करें तथा तत्काल प्रभाव से डिलीट करें । भविष्य में ऐसी कोई भी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करने से पूर्व कृपया प्रशासनिक स्तर पर सत्यापन अवश्य करें।
वहीं जिला सवाई माधोपुर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इस संबंध में पोस्ट की गई है। जिसमें जिला कलेक्टर ने लिखा है कि, “सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक आदि पर गोविंद सिंह जी राजपुरोहित फोगेरा का जिला सवाई माधोपुर कलेक्टर लगने पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं जैसी पोस्ट वायरल हो रही है जो सत्य नहीं है।”
#आवश्यकसूचना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक आदि पर श्री गोविंद सिंह जी राजपुरोहित फोगेरा का जिला सवाई माधोपुर कलेक्टर लगने पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं जैसी पोस्ट वायरल हो रही है जो सत्य नहीं है।@dmsawaimadhopur @IgpBharatpur @PoliceRajasthan pic.twitter.com/ch6dkM8tD4— Sawai Madhopur Police (@SPsawaimadhopur) May 24, 2025
भ्रा*मक खबरें फैलाने वालों के विरुद्ध आईटी एक्ट एवं अन्य प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत विधिक/दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी – जिला प्रशासन, सवाई माधोपुर