Sunday , 7 July 2024

जिले भर से पुलिस ने 24 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज मंगलवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की श्योजीराम पुत्र रामजीलाल निवासी बोरदा चौथ का बरवाड़ा, रामवतार पुत्र रामसहाय, पप्पू पुत्र गिर्राज, रमेश उर्फ पप्पू पुत्र रामसहाय निवासीयान पीपल्या बाग की ढाणी चौथ का बरवाड़ा, रामनिवास पुत्र श्रीनाथ निवासी गोठबिहारी खण्डार, रवि पुत्र राजूलाल निवासी बहरावण्डा खुर्द खण्डार, नबी पुत्र बुन्दु खान निवासी काजी कॉलोनी गंगापुर सिटी, केदावत सिहं उर्फ केदार पुत्र भोजराज निवासी खिरनी बौंली, सत्यनारायण पुत्र घीस्या निवासी बामनवास पट्टीखुर्द, घनश्याम पुत्र अम्बालाल, अम्बालाल पुत्र हरबक्श, नानजी पुत्र किशोरी, अजीत सिंह पुत्र नानजी निवासीयान भंवरकी बाटोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार ध्वनी प्रदूषण करते हुए जगदीश कुमार पुत्र हरबल मीना निवासी मैडी वजीरपुर को गिरफ्तार किया गया।

 

 

TwentyFour accused arrested in sawai madhopur

 

इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी ताराचन्द पुत्र मगनलाल निवासी तहरिया मोहल्ला खण्डार, गोविन्द पुत्र कस्तूरचन्द निवासी तहरिया मोहल्ला खण्डार, रामसिंह पुत्र लादू लाल निवासी वजीराबाद थाना बरौनी जिला टोंक, बाबूलाल पुत्र भैरूलाल निवासी वजीर नगर थाना बरौनी जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया। अवैध बजरी परिवहन करते हुए नरेन्द्र पुत्र हंसराज निवासी उलियाना सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर उत्पात मचाते हुए बसराम गुर्जर पुत्र नेहनु निवासी विजयपुरा चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।

 

इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए मोहिद खान पुत्र रसीद खान निवासी काजी कॉलोनी गंगापुर सिटी, शाहरुख उर्फ चुन्नू पुत्र फकरुद्दीन निवासी काजी कॉलोनी गंगापुर सिटी, शाहिद अली पुत्र कदीर मोहम्मद निवासी काजी कॉलोनी गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया। सटटे् की खाईवाली करते हरिसिंह पुत्र डोरीएम निवासी रेल्वे पावर हाउस के पास गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

रणथंभौर में पर्यटन सत्र थमने के साथ ही पालीघाट में बोटिंग भी हुई बंद

रणथंभौर में पर्यटन सत्र थमने के साथ ही पालीघाट में बोटिंग भी हुई बंद   …

सरकारी रास्ते से हटाया अतिक्रमण

सवाई माधोपुर: मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र में सरकारी रास्तों से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी …

प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सवाई माधोपुर: क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सवाई माधोपुर एवं प्राकृतिक सोसायटी सवाई …

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

सवाई माधोपुर: भारत तिब्बत सहयोग मंच इकाई सवाई माधोपुर द्वारा तिब्बती धर्मगुरु परम पावन दलाई …

जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सवाई माधोपुर: सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के कनिष्ठ सहायक किरोड़ी लाल मीना (Kirodi Lal Meena) …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version