प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट का ट्विटर एकाउंट हैक किए जाने की ख़बर खुद ट्विटर ने गुरुवार को पुष्टि कर दी है।
हैक किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े ट्विटर हैंडल @narendramodi_in से उनके फौलोअर्स को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में क्रिप्टोकरेंसी के ज़रिये चंदा देने की अपील की गई थी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ गुरुवार को तड़के सवा तीन बजे हैकिंग की इस वारदात को अंज़ाम दिया गया।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ इससे पहले जुलाई में कई जानीमानी शख़्सियतों के ट्विटर एकाउंट्स हैक किए गए थे।
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर ने रॉयटर्स को भेजे अपने बयान में कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेबसाइट के ट्विटर हैंडल हैक होने की जानकारी है और सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं।
ट्विटर ने कहाए “हम सक्रिय रूप से इस मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल हमें अन्य ट्विटर हैंडल्स के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है।
नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप और उनकी निजी वेबसाइट के ट्विटर हैंडल को 25 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं।