Sunday , 7 July 2024

चाइल्डलाइन के प्रयासों से दो किशोरों को पहुंचाया घर

करीब 9 माह पूर्व बजरिया के पेट्रोल पम्प पर एक बालक के लावारिस अवस्था में मिले बालक केा आज बाल कल्याण समिति के आदेश से पुलिस गार्ड के द्वारा उसके घर बिहार मुजफरपुर पहुंचा दिया गया। चाइल्डलाइन के परियोजना निदेशक अरविन्दसिंह चोहान ने बताया कि 21 अगस्त 2018 को बजरिया के पेट्रोल पम्प पर एक बालक के लावारिस अवस्था में घुमने की सुचना पर चाइल्डलाइन टीम ने बालक को अपने संरक्षण में लिया और बाल कल्याण समिति के आदेश से मर्सी आश्रय गृह में अस्थायी अवासित कराया। इस दौरान संस्था स्टाफ लगातार बालक की काउन्सलिंग करता रहा और बालक झूठ बोलकर अलग अलग जगह की बाते बताता रहा। संस्था की ओर से हौंसला योजना के तहत दिल्ली में राष्टीय स्तर पर बालक खेलकूद मे भाग भी लेने गया।

Two child deliver parents help childline

समय बीतने के साथ बालक स्टाफ से घुल मिल गया और करीब 15 दिन पूर्व अपना मूल पता बताया कि वो बिहार के मुजफरपुर का रहने वाला है। और पढ़ने नहीं जाता था इसलिए घरवालो ने डांट दिया। मौका पाकर बालक अपने घर से निकल गया और करीब दो साल तक कई बाल गृहो में रह चुका है। बाालक द्वारा बताये गये पते पर जानकारी जुटाई गयी और पता सही पाये जाने पर बालक को बाल कल्याण समिति के आदेश से पुलिस गार्ड द्वारा उसके गृह जिले में पहुंचा दिया गया।
दूसरा किशारे मैनपुरी युपी का रहने वाला था और दो दिन पूर्व रेलवे स्टेशन पर मिला था बालक के परामर्श के दौरान बताये गये पते पर सम्पर्क किया गया और परिजनों को मामले की जानकारी दी गयी। सूचना मिलने के बाद परिजन सवाई माधोपुर पहुंचे जहॉ बालक एवं परिजन दोनो को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। दस्तावेजो की जॉच एवं परामर्श के बाद बालक को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों ने बाल कल्याण समिति, चाइल्डलाइन एवं शेल्टर होम स्टाफ को आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मानसून पूर्व तैयारियों की ली बैठक

सवाई माधोपुर: मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बरसात होने की सम्भावना के मध्यनजर …

मानसून में बिजली जनित हादसे से बचाव हेतु बरते सावधानियां

(कोटा/सवाई माधोपुर): मानसून के दौरान बिजली जनित हादसों से बचाव के लिए विद्युत विभाग द्वारा …

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई मौ*त 

भाड़ोती – मथुरा हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की हुई …

सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज में पौधरोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस की चारों इकाइयों एवं स्काउट …

कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा के 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरूवार को चौथ का बरवाड़ा के सहायक …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version